Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi

Jharkhand GK in Hindi

झारखण्ड का सामान्य ज्ञान- झारखण्ड ज्ञान 

1 . झारखण्ड में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में खरवार आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) जयपाल सिंह मुंडा
(b) दुखन मनकी
(c) गंगा नारायण
(d) भागीरथ मांझी

भागीरथ मांझी

2 . झारखण्ड का प्रथम नागपुरी फिल्म कौन – सा है?
(a) बिरसा
(b) सोना कर नागपुरी
(c) काला हीरा
(d) इनमें से कोई नहीं

सोना कर नागपुरी

3 . निम्नलिखित में से कौन -सी झारखण्ड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात(Export) फसल है?
(a) पपीता
(b) लीची
(c) चीकू
(d) स्ट्राबेरी

पपीता

4 . तोपचांची अभ्यारण्य के मध्य स्थित एक खुबसूरत झील का नाम क्या है?
(a) नीली पहाड़ी
(b) लाल पहाड़ी
(c) हरी पहाड़ी
(d) काली पहाड़ी

हरी पहाड़ी

5 . राँची विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी –

(a) 1955 में
(b) 1975 में
(c) 1965 में
(d) 1960 में

1960 में

6 . अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम है?
(a) कोडरमा
(b) पलामू
(c) खूंटी
(d) सिमडेगा

कोडरमा

7 . झारखण्ड न्यायिक अकादमी अवस्थित है-
(a) दुमका
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग

राँची

8 . संरक्षित वनों के अंतर्गत किस प्रकार के वनों को शामिल किया जाता है?
(A) यहाँ सभी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध होता है।
(B) यहाँ सरकारी अनुमति के तहत सिमित गतिविधियों के संचालन की अनुमति होती है।
(C) यहाँ पशुचारण की अनुमति होती है।
(D) यहाँ किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
कूट :
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) केवल (B) और  (C)
(d) केवल (D)

केवल (B) और  (C)

9 . 1789 में अंग्रेजो के खिलाफ हथियार उठानेवाला पहला संथाल नेता कौन था?
(a) दुखन मनकी
(b) भागीरथी मांझी
(c) सिदो मुर्मू
(d) बाबा तिलक मांझी

बाबा तिलक मांझी

10 . आईआईएम (IIM) राँची की स्थापना की गई –
(a) 2009
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2010

2010

 

 Also Read : Climate of jharkhand | झारखण्ड की जलवायु

11 . महाराजा मदरा मुण्डा के रचना किसने की ?
(a) घासीराम
(b) गिरिधारी राम गौंझू
(c) देवघरिया
(d) कंचन

गिरिधारी राम गौंझू

12 . निम्न में से किस क्रम को ‘ कोयल युग ‘ के नाम से जाना जाता है?
(a) गोंडवाना क्रम
(b) धारवाड़ क्रम
(c) आर्कियन क्रम
(d) विंध्यन क्रम

गोंडवाना क्रम

13 . तिलका मांझी को किस उपनाम से जाना जाता है।
(a) गुरूजी
(b) जबरा पहाड़िया
(c) संथाल राजा
(d) कोई नहीं

जबरा पहाड़िया

14 . प्रधानमंत्री मानधन योजना की शुरुआत हुई-
(a) राँची
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) लखनऊ

राँची

15 . जयदीप सरकार किस खेल के प्रशिक्षण है?

(a) फुटबॉल
(b) बॉलीबाल
(c) बास्केटबॉल
(d) क्रिकेट

बॉलीबाल

16 .  ‘ओलचिकी’ किस भाषा की लिपि है?
(a) उरांव
(b) हो
(c) संथाली
(d) मुण्डारी

संथाली

17 . झारपार्क का गठन किस उद्देश्य से किया गया है?
(a) नये पार्को का प्रबंधन
(b) शहरी पार्को का प्रबंधन
(c) दोनों
(d) कोई नही

शहरी पार्को का प्रबंधन

18 . निम्न में से कौन का उद्देश्य  झारखण्ड पर्यटन निति 2015 से संबंधित है?
(a) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
(b) इको पर्यटन को बढ़ावा
(c) पर्यटन भूमि विकाश
(d) सभी

सभी

19 . हुण्डरू जलप्रपात किस नदी में स्थित है?
(a) खरकई
(b) घाघरा
(c) स्वर्णरेखा
(d) कांची

स्वर्णरेखा

20 . निम्नलिखित में कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) जनजातीय शोधसंसथान – राँची
(b) चावल अनुसंधान संस्थान – हजारीबाग
(c) केन्द्रीय तसर शोध एवं प्रशिक्षिण संस्थान – राँची
(d) मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान – राँची

मृदा शोध एवं अनुसंधान संस्थान – राँची

Also Read : Jharkhand general knowledge – Jharkhand GK

21 . झारखण्ड के लातेहार जिले में कौन- सा पर्यटन स्थल(Tourist Spot) है?
(a) नेतरहाट
(b) रजरप्पा मंदिर
(c) दिउरी मंदिर
(d) सूर्य मंदिर

नेतरहाट

22 . जतरा भगत ने किस आंदोलन को अपना नेतृत्व प्रदान किया ?
(a) हुल आंदोलन
(b) खेरवार आंदोलन
(c) टाना भगत आंदोलन
(d) उलगुलान आंदोलन

टाना भगत आंदोलन

23 . पारसनाथ अभ्यारण्य कहां स्थित है?
(a) धनबाद
(b) कोडरमा
(c) साहेबगंज
(d) गिरिडीह

गिरिडीह

24 . मुण्डाओं के प्रधान देवता के रूप में निम्न में से किसे जाना जाता है?
(a) ठाकुर देव
(b) धर्मेश
(c) डीहवार
(d) सिंगबोंगा

सिंगबोंगा

25 . झारखण्ड के किस जिले में गौतम बुद्ध वन्य जीव अभ्यारण्य(Wildlife Sanctuary) है?

(a) हजारीबाग
(b) लातेहार
(c) पलामू
(d) कोडरमा
कोडरमा

26 . संथाल परगना क्षेत्र की सबसे ऊँची राजमहल पहाड़ी की ऊंचाई कितनी है?
(a) 150 मीटर
(b) 150 – 300 मीटर
(c) 200 – 250 मीटर
(d) 250 – 300 मीटर

150 – 300 मीटर

27 . मुगल काल में झारखण्ड राज्य को किस नाम से जाना जाता था?
(a) झाडीसा
(b) मगध
(c) कुकरा
(d) अवध

कुकरा

28 . झारखण्ड में कितने प्रमंडल है?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 9

5

29 . रजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(a) दामोदर- कोनार
(b) दामोदर- भेड़ा
(c)  दामोदर- बराकर
(d) दामोदर- शेरभूखी

दामोदर- भेड़ा

30 . राँची जिले में इनमें  में से कौन- सी प्रमुख जनजाति पायी जाती है?
(a) कोल
(b) उरांव
(c) गोंड
(d) संथाल

उरांव

Also Read : झारखण्ड का भूगोल | झारखण्ड का भौगोलिक स्थिति

31 . झारखण्ड की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है?
(a) 140cm
(b) 170cm
(c) 150cm
(d) 180cm

140cm

32 . झारखण्ड कौन- सी नदी मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है?
(a) सकरी
(b) दामोदर
(c) मयुराक्षी
(d) शंख

सकरी

 

33 . उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन का विकास झारखण्ड के किन क्षेत्रों में नहीं हुआ है?
(a) उत्तरी हजारीबाग , गिरिडीह , कोडरमा , और देवघर जिला
(b) राजमहल पहाड़ी का पश्चिमी ढाल क्षेत्र
(c) उत्तरी गढ़वा, पलामू , लातेहार, और चतरा जिला
(d) दक्षिणी छोटानागपुर का पठारी क्षेत्र

दक्षिणी छोटानागपुर का पठारी क्षेत्र

 

34 . झारखण्ड में कौन- सा जिला सूखा की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जिला है?
(a) राँची
(b) गढ़वा
(c) पलामू
(d) हजारीबाग

पलामू

35 . हो जनजाति की ग्राम पंचायत की बैठक कहां होती है?

(a) सासन में
(b) जाहेर में
(c) अखड़ा में
(d) इनमें से कोई नहीं

अखड़ा में

36 . सोनझइर किसकी रचना है?
(a) कंचन
(b) वी. पी. केसरी
(c) श्रीवाण गोस्वामी
(d) प्रफुल्ल कुमार राय

प्रफुल्ल कुमार राय

37 . सरकारी विद्यालओं में पोषाक आपूर्ति  योजना किस वर्ष शुरू किया गया ?
(a) 2002
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2005

2002

38 . झारखण्ड राज्य की कृषि मूलत: किस जलवायु  पर आधारित है?
(a) उष्ण कटिबंधीय जलवायु
(b) पर्णपाती जलवायु
(c) मानसूनी जलवायु
(d) इनमें से कोई नहीं

मानसूनी जलवायु

39 . झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) गृहमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) कोई भी कैबिनेट स्तरीय मंत्री

मुख्यमंत्री

40 . सरस्वती योजना झारखण्ड के किस विभाग द्वारा शुरू किया गया है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) श्रम विभाग
(c) मनाव संसाधन विभाग
(d) गृह विभाग

श्रम विभाग

Also Read : झारखण्ड का परिचय | Information about Jharkhand

41 . 31 दिसंबर 1949 को आदिवासी महासभा का नाम बदलकर ” झारखण्ड पार्टी ” कर दिया गया इसका प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(a) राम मनोहर लोहिया
(b) जयपाल सिंह
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) सुशील कुमार बागे

जयपाल सिंह

42 . निम्न में से कौन- सा जलप्रपात गढ़वा जिले में स्थित है?
(a) गुरसिन्धु
(b) गूंगाझंझ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) और (b) दोनों

43 . भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में झारखण्ड की कितनी क्षेत्रीय भाषाओं को रखा गया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

1 संथाली भाषा

44 . झारखण्ड राज्य के पश्चिमी दिशा में इनमें से कौन- सा राज्य अवस्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश और  बिहार
(b) बिहार और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़
(d) छत्तीसगढ़ और ओडिशा

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़

45 . कोल विद्रोह 1831- 1832 का नेतृत्व किसने नहीं किया ?

(a) सुगना
(b) जतरा भगत
(c) सिंदराय
(d) बुध्दू भगत

जतरा भगत

46 . छऊ नृत्य के संबंध में कौन- सा कथन सत्य है?
(a) छऊ नृत्य में किसी गुय या प्रशिक्षक की उपस्तिथि अनिवार्य नहीं होती है।
(b) इस नृत्य को भरतनाट्यम् , कत्थक , मणिपुरी , आदि की तरह शास्त्रीय नृत्य का दर्जा प्राप्त है।
(c) यह एक पुरुष प्रधान नृत्य है।
(d) इनमें से सभी

यह एक पुरुष प्रधान नृत्य है।

47 . निम्न में से  किस पत्रिका को आदिवासी महासभा की पत्रिका कहा जाता है?
(a) जगर साडा
(b) आदिवासी पाक्षिक
(c) आदिवासी सकम
(d) होड संवाद

आदिवासी पाक्षिक 

48 . झारखण्ड की किस जनजाति को ‘ बांस की कला ‘ में दक्ष एवं प्रवीण माना जाता है?
(a) माहली
(b) सबर
(c) माल पहाड़िया
(d) सौरिया पहाड़िया

माहली

49 . शिबू सोरेन को गुरूजी की संज्ञा किसने दी थी?
(a) निर्मल महतो
(b) के. बी. सक्सेना
(c) के. सी. हेम्ब्रम
(d) बी. के. सक्सेना

के. बी. सक्सेना

50 . गंगा की इनमें से किस सहायक नदी का अपवाह झारखण्ड राज्य में भी है?
(a) मोरहर
(b) निरंजना
(c) औरंगा
(d) पुनपुन

पुनपुन

Also Read : पर्यावरण और हमारा संबध हिंदी निबंध

error: Content is protected !!