दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए झारखण्ड से सम्बंधित जनरल नॉलेज (Jharkhand general knowledge) के 50 महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आये है। ये प्रश्नोत्तर झारखण्ड में होने वाली सभी एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप अगर झारखण्ड के किसी भी प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे है, तो ये सभी प्रश्नोत्तर आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ।
1 . झारखण्ड की सबसे ऊंची चोटी ‘ सम्मेद ‘ शिखर की ऊंचाई है-
a) 4599 फीट
b) 4478 फीट
c) 3569 फीट
d) 4044 फीट
2 . झारखण्ड का नव निर्मित प्रमंडल कौन- सा है?
a) उत्तरी छोटानागपुर
b) कोल्हान
c) संथाल
d) पलामू
3 . पारसनाथ पहाड़ी किस धर्म के अनुयायियों का तीर्थ स्थल है?
a) हिन्दू धर्म
b) जैन धर्म
c) ईसाई धर्म
d) इस्लाम धर्म
4 . सरहुल पर्व किस माह में मनाया जाता है?
a) माघ
b) श्रावण
c) चैत्र
d) आषाढ़
5 . जलवायु परिवर्तन से झारखण्ड का सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र कौन है ?
a) उतर-पश्चिम भाग
b) उतर-पूर्वी भाग
c) दक्षिण-पश्चिम भाग
d) (b) तथा (c) दोनों
6 . पंचकोट का किला निम्न में से किस जिले में स्थित है?
a) खूंटी
b) गुमला
c) लोहरदगा
d) धनबाद
7 . मुण्डा जनजाति अपनी भाषा ‘ मुण्डारी ‘ को क्या कहते है?
a) होड़ संवाद
b) जगर बंकड
c) होड़ो-जगर
d) होड़ो भाव
8 . झारखण्ड के कितने ऐसे जिले हैं जो अन्य किसी राज्य को स्पर्श नहीं करती हैं?
a) 4
b) 3
c) 2
d) 1
9 . निम्न खानों में से किससे लौह अयस्क प्राप्त किया जाता है?
a) चिरिया
b) जमदा
c) नोवामुण्डी
d) इनमें सभी
10 . पर्यावरण संरक्षण सम्मान से झारखण्ड में किसे सम्मानित किया गया है?
a) सरयू राय
b) अरुण कुमार चौधरी
c) शिबू सोरेन
d) क्षमा शर्मा
Also Read : झारखण्ड का भूगोल | झारखण्ड का भौगोलिक स्थिति
11 . झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन – सा है?
a) कमल
b) पलास
c) गुलाब
d) गेंदा
12 . संथाल विद्रोह का नेतृत्व(Leadership) किसने किया था ?
a) भैवर चाँद
b) सिदो – कान्हू
c) उपयुक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
13 . झारखण्ड क्षेत्र से लोकसभा(Lok Sabha) में कुल सदस्यों की संख्या है-
a) 14
b) 16
c) 18
d) 20
14 . झारखण्ड के किस शहर को ‘ खेल नगरी ‘ के नाम से जाना जाता है?
a) रांची
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) इनमें से कोई नहीं
15 . अंग्रेजों के विरुध्द कोल विद्रोह नेतृत्व किसने किया था?
a) कान्हू भगत
b) जतरा भगत
c) बुधू भगत
d) रावल भगत
16 . बेमेल युग्म की पहचान करें-
उपनाम स्थान
a) मंदिरों का शहर देवघर
b) खदानों का शहर धनबाद
c) शहीदों का शहर रांची
d) कारखानों का शहर बोकारो
17 . बोकारो स्टील प्लांट(Steel Plant) कब स्थापित किया गया था ?
a) 1945
b) 1964
c) 1972
d) 1982
18 . झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग का गठन हुआ :
a) 2011
b) 2013
c) 2010
d) 2012
19 . आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखण्ड राज्य में किस स्थान से किया है?
a) हजारीबाग
b) साहेबगंज
c) दुमका
d) रांची
20 . निम्नलिखित में से किस जनजाति को ‘ सिंधु घाटी सभ्यता का प्रतिष्ठापक ‘ माना जाता है?
a) बिरहोर
b) गोंड
c) खोंड
d) असुर
Also Read : झारखण्ड का परिचय | Information about Jharkhand
21 . झारखण्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्वाधिक लम्बाई निम्न में से किस राष्ट्रीय मार्ग का है?
a) NH-2
b) NH-33
c) NH-32
d) NH-88
22) झारखण्ड राज्य में स्थापित प्रथम डिग्री कॉलेज है –
a) देवघर कॉलेज , देवघर
b) संत कोलंबा कॉलेज , हजारीबाग
c) रांची कॉलेज , रांची
d) सेंट जेनिफर कॉलेज , रांची
23 . निम्न में कौन- सा त्योहार जनजातियों द्वारा भाद्रपद माह में मनाया जाता है?
a) सरहुल
b) टूसू
c) माण्डा
d) करमा
24 . किस नदी पर मसानजोर नामक बांध बनाया गया है?
a) बराकर नदी
b) अजय नदी
c) मयूराक्षी नदी
d) ब्राह्मणी नदी
25 . राज्य में वन्य जीव अभ्यारण्य की संख्या कितनी है?
a) 9
b) 11
c) 10
d) 12
26 . पतरातू जलाशय योजना किस नदी पर बनाई गयी है?
a) शंख नदी
b) करो नदी
c) उत्तरी कोयल
d) दक्षिणी कोयल
27 . छोटानागपुर क्षेत्र में राज्य निर्माण की प्रक्रिया निम्न में से किनके द्वारा आरंभ की गई-
a) नागवंशियों द्वारा
b) मुंडाओं द्वारा
c) चेरो वंश द्वारा
d) रक्सैलों द्वारा
28 . निम्नलिखित में से कौन – सी नदी नगड़ी प्रखंड के दक्षिण भाग से निकलती है?
a) अमानत
b) दामोदर
c) उत्तरी कोयल
d) दक्षिणी कोयल
29 . 2011 की जनगणना के आधार पर किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?
a) लातेहार
b) गोड्डा
c) साहेबगंज
d) पाकुड़
30 . निम्नलिखित में से कौन – सी परियोजना झारखण्ड और बिहार की संयुक्त परियोजना है?
a) कोनार सिंचाई योजना
b) बटाने जलाशय योजना
c) अजय बराज परियोजना
d) इनमें से कोई नहीं
Also Read : Summer Vacation Essay Class 10 and Class 12
31 . जयपाल सिंह स्टेडियम कहां स्थित है ?
a) चतरा
b) खूंटी
c) रांची
d) दुमका
32 . राजमहल की पहाड़ी किस प्रकार के चट्टानों से बनी है?
a) अवसादी
b) बेसाल्ट
c) परतदार
d) इनमें से कोई नहीं
33 . झारखण्ड का पाट क्षेत्र का सबसे ऊंचा भाग ( पारसनाथ पहाड़ी को छोड़कर ) है –
a) गुमला
b) लोहरदगा
c) नेतरहाट
d) लातेहार
34 . झारखण्ड के जलवायु प्रदेश में महाद्वीपीय प्रकार से प्रभावित क्षेत्र कहां तक है?
a) पूर्वी संथाल परगना क्षेत्र
b) मध्यवर्ती क्षेत्र
c) उत्तरी तथा उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र
d) इनमें से कोई नहीं
35 . विवेकानंद की सबसे ऊंची तांबे की मूर्ति झारखण्ड के किस स्थान पर स्थापित की गई है?
a) बोकारो
b) रांची
c) जमशेदपुर
d) धनबाद
36 . जयदीप सरकार किस खेल के प्रशिक्षक(Coach) है?
a) क्रिकेट
b) फुटबॉल
c) हॉकी
d) बॉलीबॉल
37 . ‘ झारखण्ड का शिमला ‘ के नाम से कौन – सा शहर जाना जाता है?
a) धनबाद
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) बोकारो
38 . भारत के किस उद्योगपति को सबसे पहले ‘ भारत रत्न ‘ प्राप्त हुआ ?
a) जी. डी. बिड़ला
b) प्रेमजी अजीम जी
c) जे. आर. डी. टाटा
d) धीरू बाई अम्बानी
39 . तालाब द्वारा सर्वाधिक सिंचाई झारखंड के किस जिले में की जाती है?
a) गिरिडीह
b) बोकारो
c) लोहरदगा
d) देवघर
40 . वर्ष 2018 का आदर्श युवा पुरस्कार किस विधायक को प्रदान किया गया है?
a) विकास कुमार मुंडा
b) निरल पूर्ति
c) रामचंद्र सहिस
d) नागेंद्र महतो
Also Read : Vaishvikaran aur Bhartiya Arthvyavastha Class 10
41 . जनगणना 2011 के अनुसार झारखण्ड में महिला साक्षरता दर है?
a) 55.42
c) 59.2
c) 58.2
d) 66.4
42 . झारखण्ड में सर्वाधिक वर्षा होती है-
a) दक्षिण- पूर्व मानसून
b) उत्तर- पूर्वी मानसून
c) उत्तर- पश्चिमी मानसून
d) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
43 . गंगा नरायण सिंह ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया ?
a) भूमिज विद्रोह
b) संथाल विद्रोह
c) कोल विद्रोह
d) खेरवार विद्रोह
44 . हो जनजाति के ग्राम देवता निम्न में से कौन है?
a) पाहुई बोंगा
b) मरांग बुरु
c) देसाउली
d) जाहरे एप
45 . हिंडाल्को की स्थापना झारखण्ड में किस वर्ष की गई है?
a) 1935
b) 1950
c) 1938
d) 1940
46 . मुख्यमंत्री शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत झारखण्ड के किस शहीद के गांव से की गई –
a) अलबर्टअक्का
b) सिध्दो- कान्हू
c) बिरसा मुंडा
d) तिलका मांझी
47 . महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2007 में किस खेल सम्मान से नवाजा गया?
a) राजीव गाँधी खेल रत्न
b) ध्यानचंद अवार्ड
c) द्रोणाचार्य पुरस्कार
d) अर्जुन पुरस्कार
48 . मोतीझरा जल प्रपात कहां स्थित है?
a) रांची
b) दुमका
c) साहेबगंज
d) गिरिडीह
49 . नीलांबर- पीतांबर ने 1857 के विद्रोह का किस क्षेत्र में नेतृत्व किया ?
a) दुमका
b) पलामू
c) देवघर
d) रामगढ़
50 . दामोदर घाटी परियोजना का मुख्यालय कहां स्थित है।
a) पटना
b) कोलकाता
c) दुर्गापुर
d) गुमला
3 thoughts on “Jharkhand general knowledge – Jharkhand GK”