Jharkhand GK Important Question

Jharkhand GK Important Question

1 . घुमकुड़िया में प्रायः कितने वर्षों के अन्तराल में प्रवेश दिया जाता है।
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष

3 वर्ष अन्तराल में

2 . लुआठी किस भाषा की पत्रिका है?
(a) खोरठा
(b) कुरमाली
(c) नागपुरी
(d) कुडुख

खोरठा

3 . झारखण्ड क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु किस संस्थान की स्थापना 20वीं सदी के प्रथम दशक में की गई ?
(a) हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन
(b) टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी
(c) रसायन एवं उर्वरक कारखाना
(d) बोकारो इस्पात संयंत्र

टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी

4 . नागवंशावली के रचनाकार हैं-
(a) कंचन
(b) घासी राम
(c) घनीराम वख्शी
(d) बेनी राम महथा

बेनी राम महथा

5 . डिगवाडीह स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) धनबाद
(c) बोकारो
(d) रांची

बोकारो

6 . काली  मिट्टी झारखण्ड में कहाँ पाई जाती है?
(a) दामोदर घाटी
(b) राजमहल ट्रैप
(c) रांची पठार
(d) इनमें से कोई नहीं

राजमहल ट्रैप

7 . ‘ओलचिकी’ किस भाषा की लिपि है?
(a) हो
(b) उरांव
(c) संथाली
(d) मुण्डारी

संथाली

8 . खेरवाल बांशो धोरोम पुथी किसकी रचना है?
(a) विक्टर दास
(b) रामदास टुडू
(c) महुआ माजी
(d) सोलमन टुडू

रामदास टुडू

9 . चेहरे के नीचे चेहरा किसकी रचना थी?
(a) शिवचन्द्र शर्मा
(b) विद्याभूषण
(c) राधाकृष्ण
(d) शिवचन्द्र शर्मा

विद्याभूषण

10 . देवघर स्थित युगल मंदिर किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) तपोवन
(b) महादेवशाला
(c) योगिनी
(d) नौलखा

नौलखा

झारखंड सामान्य ज्ञान

11 . विश्व के सातों महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखर पर चढ़ने वाली पहली झारखण्डी महिला हैं-
(a) प्रेमलता अग्रवाल
(b) अरूणिमा सिंहा
(c) अरुणा मिश्रा
(d) बच्छेंद्री पाल

प्रेमलता अग्रवाल

12 . झारखण्ड के कितने जिले उड़िसा राज्य से लगती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8

4

13 . झारखण्ड के कितने प्रतिशत वन रक्षित वनों की श्रेणी में आते हैं?
(a) 18.58%
(b) 15%
(c) 81.28%
(d) 0.14%

81.28%

14 . निम्न में से कौन-सा संस्थान मेरू (हजारीबाग) में अवस्थित है?
(a) ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट
(b) पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र
(c) सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल
(d) सैनिक स्कूल

सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल

 

15 . पुस्तक ‘बाघ और सुगना मुण्डा की बेटी’ के लेखक कौन हैं?
(a) जयपाल सिंह
(b) विकटर दास
(c) सोलेमन मुरमू
(d) अनुज लुगुन

अनुज लुगुन

 GK Questions and Answers

16 . उषा मार्टिन ब्लैक वायर रोप्स लिमिटेड कहां स्थित है।
(a) जमशेदपूर
(b) राँची
(c) धनबाद
(d) साहेबगंज

राँची

17 .झारखण्ड पीपुल्स पार्टी का गठन किस वर्ष किया गया था।
(a) 1992
(b) 1991
(c) 1998
(d) 1997

1991

 

18 .”गायब होता “हुआ देश” रचना है।
(a) गोपल दास
(b) रणेन्द्र
(c) कमल
(d) विनोद कुमार

रणेन्द्र

19 . झारखण्ड क्षेत्र में पहला तांबा कारखाना उद्योग किस वर्ष स्थापित किया गया?
(a) 1930
(b) 1924
(c) 1932
(d) 1931

1924

20 . झारखण्ड में रेशम उत्पादों के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा किस संस्था का गठन किया गया?
(a) झारक्राफ्ट
(b) झारपार्क
(c) CAMPA
(d) JHAMFCOFED

झारक्राफ्ट

 झारखण्ड का सामान्य ज्ञान

21 . आपदा प्रबंधन के संदर्भ में राज्य में जिला स्तर पर कार्यरत इकाई है-
(a) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) जिला आपदा मोचन बल
(c) जिला आपदा राहत कोष
(d) जिला आपदा राहत योजना

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

22 . बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के तहत की गई?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

तृतीय पंचवर्षीय योजना के तहत

23 . उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ बन का विकास झारखण्ड के किन क्षेत्रों में नहीं हुआ है?
(a) उतरी गड़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिला
(b) उतरी हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और देवघर जिला
(c) राजमहल पहाड़ी का पश्चिमी ढाल क्षेत्र
(d) दक्षिणी छोटानागपुर का पठारी क्षेत्र

दक्षिणी छोटानागपुर का पठारी क्षेत्र

24 . झारखण्ड की जनजातियों के मध्य कैसी सामाजिक सत्ता है?
(a) मातृसत्तात्मक
(b) पितृसत्तात्मक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

पितृसत्तात्मक सामाजिक सत्ता

25 . झारखण्ड राज्य में जैव विविधता की दृष्टि से अत्यंत संपन्न क्षेत्र है-
(a) पारसनाथ पहाड़ी
(b) पलामू के वन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) और (b) दोनों

26 . हुण्डरू जलप्रपात किस नदी में स्थित है?
(a) स्वर्णरेखा
(b) कांची
(c) खरकई
(d) घाघरा

स्वर्णरेखा नदी में स्थित है।

27 . झारखण्ड में भूकंप की दृष्टि से जोन-lll के अंतर्गत कितने जिले रखे गये हैं?
(a) 10
(b) 5
(c) 7
(d) 15

15 जिले रखे गये 

28 . झारखण्ड में कौन-सा जिला सूखा की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जिला है?
(a) पलामू
(b) रांची
(c) गढ़वा
(d) हजारीबाग

पलामू

29 . सौरिया पहाड़िया किस प्रकार की खेती करते हैं?
(a) कुरवा (झूम)
(b) पाड़िया
(c) कपनड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं

कुरवा (झूम)

 

30 . अंग्रेज ने जनजातियों के लिए क्या शब्द दिया था?
(a) हिलमैन
(b) फोरेस्ट मैन
(c) एकआरिजिनल
(d) इनमें से कोई नहीं

एकआरिजिनल

 

1 thought on “Jharkhand GK Important Question”

Leave a Comment

error: Content is protected !!