Jharkhand Lab Assistant Syllabus & Exam pattern 2022

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has released the syllabus for Jharkhand Lab Assistant Competitive Examination-2022 

परीक्षा का स्वरूप(Jharkhand Lab Assistant Syllabus & Exam pattern)

  • आयोग (commission) द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ली जायेगी।
  • परीक्षा यदि विभिन्न समूहो (different groups) में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक (score) का Normalisation किया जायेगा।
  • Normalisation का सूत्र (Formula) अलग से आयोग के वेबसाईट (Commission’s website) पर प्रकाशित है।
  • अभ्यर्थियों की मेधा सूची (merit list) उनके प्राप्तांक (score) के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा
  • परीक्षाफल प्रकाशन (result publication) के पश्चात उन्हें Normalised (सामान्यीकृत) अंक ही दिया जायेगा।
  • परीक्षा का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम (Exam Pattern and Syllabus):- परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (objective and multiple choice) उत्तर युक्त होंगे।
  • सभी विषयों के प्रश्न (questions) हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे।

 

मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे।
  • यह परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी।
  • प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि (exam duration) 3 घंटे की होगी।

 

पत्र – 1 सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा 100 प्रश्न
पत्र – 2 जिस विषय में नियुक्ति होनी है उस विषय की परीक्षा 300 प्रश्न

Note: पत्र – 1 (JSSC EXAM)

  • प्रश्न पत्र-1 में कुल 100 प्रश्न (total 100 questions) होंगे ।
  • 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान (general knowledge) तथा 50 प्रश्न हिन्दी भाषा से होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक दिये जायेंगे। प्रश्न पत्र-2 में कुल 150 प्रश्न होंगे । प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक दिये जायेंगे।
  • प्रश्न पत्र-1 में गलत उत्तर के लिए अंको की कटौती नहीं की जायेगी ।
  • प्रश्न पत्र-1 अर्हक (Qualifying) प्रश्न पत्र होगा, अर्थात इसमें मात्र न्यनूतम (minimum) 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परन्तु जिन अभ्यर्थियों द्वारा 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं किया जाता है, उनके प्रश्न पत्र-2 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation) नहीं किया जायेगा ।
  • प्रश्न पत्र-1 में स्नातक स्तर (graduation level) के प्रश्न पूछे जायेंगे।

Note: पत्र – 2

  • प्रश्न पत्र-2 अन्तर्गत न्यूनतम अंक (minimum marks) 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा।
  • प्रश्न पत्र-2 में भी गलत उत्तरों की कटौती नहीं की जाएगी।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • अनिवार्य अंक (mandatory marks) अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की एक मेधा सूची तैयार की जायेगी।
  • यह मेधा सूची प्रयोगशाला सहायक पद (lab assistant post) पर नियुक्ति का आधार होगी।
  • प्रश्न पत्र-2 में भी स्नातक स्तर (graduate level) के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भौतिकी विषय (physics subject) के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 150 प्रश्न भौतिकी विषय से होंगे।
  • रसायन शास्त्र (Chemistry) विषय के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 150 प्रश्न रसायन शास्त्र विषय से होंगे।
  • जीव विज्ञान विषय (biology subject) के प्रयोगशाला सहायक के लिए प्रश्न पत्र-2 में 75 प्रश्न वनस्पति शास्त्र तथा 75 प्रश्न जन्तु शास्त्र विषय से होंगे।

 

पत्र – 1(Jharkhand Lab Assistant Syllabus)
(सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा)


(क) हिन्दी भाषा ज्ञान

(I) हिन्दी अनुच्छेद (Hindi Article) पर आधारित प्रश्न 25 प्रश्न
(II) हिन्दी व्याकरण (Hindi grammer) पर आधारित प्रश्न 25 प्रश्न
  • इस विषय में हिन्दी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा हिन्दी व्याकरण (Hindi grammer) पर आधारित (based)प्रश्न रहेंगे।

Also Read : JSSC Syllabus 2022 – JSSC Nagar Palika Syllabus

Also Read :  JSSC Excise Constable Syllabus in hindi Download Free PDF

(ख) सामान्य ज्ञान

(I) सामान्य ज्ञान(General Knowledge) पर आधारित प्रश्न 50 प्रश्न

(i) सामान्य अध्ययन(general Studies):-

  • इस भाग में प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी (General Information) तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा।
  • वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन(observation) तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण (scientific approach) जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।
  • इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव (as far as possible) प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • सम-सामयिक विषय (current affairs), वैज्ञानिक प्रगति(scientific progress), राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ।
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य(economic scenario), स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों (natural resources) की प्रमुख विशेषताएँ
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली(political system), पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना।
  • झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी(General Information)।

 

(ii) सामान्य विज्ञान:-(JSSC SYLLABUS)

  • सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति (well educated person) से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन(special study) नहीं किया हो, अपेक्षित(expected) है।

(iii) मानसिक क्षमता जाँच:-

  • इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक (verbal and non-verbal) दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे।
  • इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सादृश्य(analogy), समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा(relationship concept), अंक गणितीय तर्कशक्ति(numerical reasoning), अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या(code interpretation) इत्यादि।

(iv) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञानः-

  • झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य(language literature), स्थान, खान खनिज, उद्योग
  • राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान
  • झारखण्ड की विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त्व, नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि।

(v) कम्प्यटूर का मूल्यभूत ज्ञान:-

  • इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों
  • एम॰एस॰ विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एम॰एस॰ऑफिस (m.s. office) एवं इंटरनेट संचालन (internet operation) की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

 

पत्र-2(Jharkhand Lab Assistant Syllabus)
(संबंधित विषय की परीक्षा)

पाठ्यक्रम यथा परिशिष्ट-XI में संलग्न है।

मुख्य परीक्षा के आधार पर मेधा सूची(merit list) का निर्माण:-

  • आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के उपरांत विवरणिका (post brochure) की कंडिका-17 के अधीन प्रश्न पत्र 2 के विषय के प्राप्तांक के आधार पर सामान्य मेधा-सूची (Common Merit List) तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर कोटिवार(category wise) रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • मेधा-सूची (merit list) में एक से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक समान (Equal Marks) रहने पर मेधा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा तथा अभ्यर्थी, जिनकी उम्र ज्यादा होगी, उन्हे अपेक्षाकृत(Relatively) ऊपर स्थान मिलेगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक और जन्म तिथि समान पायी जाती है, तो ऐसी स्थिति में उनके स्नातक योग्यता(graduate qualification) में प्राप्त अकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जायेगा, अर्थात् स्नातक योग्यता परीक्षा में अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेधाक्रम(meritocracy) में ऊपर रखा जायेगा।
  • मेधा के आधार पर अनारक्षित पद (unreserved post) के लिये तैयार मेधा सूची में समान मापदंड पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के आने की स्थिति में उक्त अभ्यर्थी की गणना (Calculation) अनारक्षित वर्ग के अनुमान्य (predictable) पदों के विरूद्ध की जायेगी और उनके नाम के सामने उनका आरक्षण वर्ग भी वही होगा। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से प्राप्त अद्यतन निर्देशों का पालन किया जायेगा।
  • परीक्षा में निम्न न्यूनतम अर्हतांक(qualifying marks) से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा-सूची में शामिल नहीं किया जायेगाः-
अनारक्षित (UR) 45%
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (ST/SC) 50%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (BC-1) 50%
पिछड़ा वर्ग (BC-2) 45%
आदिम जनजाति (Primitive Tribe) 45%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 50%
Note:

उपर्युक्त उप कंडिकाओं के आधार पर सामान्य मेधा-सूची तैयार की जायेगी और तदुपरान्त रिक्तियों (thereafter vacancies) के सापेक्ष आरक्षण कोटिवार चयन सूची गठित होगी।

Also Read : JAC 10TH RESULT 2022- JHARKHAND BOARD 10TH RESULT 2022

Also Read : JSSC Syllabus | JSSC Stenographer Syllabus 2022

2 thoughts on “Jharkhand Lab Assistant Syllabus & Exam pattern 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!