Jharkhand Gk – झारखण्ड सामान्य ज्ञान – jharkhand Gk in hindi |
Jharkhand Gk
1 . झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन- सा है, जहां जल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है?
(a) हुंडरू
(b) जोन्हा
(c) हिरणी
(d) दशम
2 . झारखण्ड के किस स्थान को छोटानागपुर की रानी कहा जाता है?
(a) पलामू
(b) नेतरहाट
(c) रांची
(d) बोकारो
3 . मयूराक्षी नदी कहा से प्रवाहित होती है?
(a) पारसनाथ हिल
(b) त्रिकुट पहाड़िया
(c) हजारीबाग
(d) इनमें से कोई नहीं
4 . मैथन बांध किस नदी पर बना है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) गंगा
(d) बराकर
5 . जयपाल सिंह छोटानागपुर आदिवासी महासभा के नेता वे कब बने थे?
(a) 1936
(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939
6 . भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना कहां स्थित है?
(a) सिंदरी
(b) जमशेदपुर
(c) ओडिशा
(d) बोकारो
7 . गंगा नारायण के नेतृत्व(Leadership) में भूमिज विद्रोह किस स्थान पर हुआ था?
(a) मेदिनीपुर
(b) देवघर
(c) हजारीबाग
(d) वीरभूम
8 . झारखण्ड, भारत में निम्नलिखित में से किस किस्म के रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) तसर सिल्क
(b) ईरी सिल्क
(c) मुगा सिल्क
(d) फगारा सिल्क
9 . निम्नलिखित पारंपरिक नृत्य रूपों में से झारखण्ड का नृत्य कौन- सा है?
(a) पुलिकाली
(b) सत्रिया
(c) पाइका
(d) घुमरा
10 . झारखण्ड का पारम्परिक आदिवासी वाद्ययंत्र ‘मांदर’ है-
(a) अवनद्ध वाद्य
(b) घन वाद्य
(c) तंतु वाद्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Also Read : Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi
11 . झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा संरक्षित वन क्षेत्र निम्न में से कौन- सा है?
(a) पलामू संरक्षित वन
(b) पोरहाट एवं कोल्हान संरक्षित वन
(c) चतरा संरक्षित वन
(d) राजमहल संरक्षित वन
12 . निम्न में से किसे छोटानागपुर केसरी के उपनाम से जाना जाता है?
(a) विनोदानंद झा
(b) कृष्ण वल्लभ सहाय
(c) सुखलाल सिंह
(d) बाबु राम नारायण सिंह
13 . झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) रांची का पठार
(b) हजारीबाग का पठार
(c) नेतरहाट का पठार
(d) छोटानागपुर का पठार
14 . झारखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2001 के तहत राज्य में पंचायतीराज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिसत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है?
(a) 33%
(b) 25%
(c) 60%
(d) 50%
15 . संथाल हुल किसकी रचना है?
(a) रविलाल मांझी
(b) ठाकुर प्रसाद मुर्मू
(c) बाबुलाल मुर्मू
(d) भागन मुर्मू
16 . अमानत बराज योजना झारखण्ड की किस जिले से सम्बंधित है?
(a) देवघर
(b) साहेबगंज
(c) पलामू
(d) लातेहार
17 . घाटशिला में प्रथम तांबा उद्योग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1924
(b) 1925
(c) 1930
(d) 1933
18 . गुनामी जलाशय परियोजना किस जिले से संबंधित है?
(a) साहेबगंज
(b) जामताड़ा
(c) राँची
(d) हजारीबाग
19 . किस योजना के आरंभ के साथ झारखण्ड की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाप्त हो गई ।
(a) मेरी बेटी, मेरी पहचान योजना
(b) सरस्वती योजना
(c) मुख्यमंत्री विद्या- लक्ष्मी योजना
(d) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
20 . काली मिट्टी झारखण्ड के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) सिमडेगा
(b) राँची
(c) राजमहल
(d) कोल्हान
Also Read : Climate of jharkhand | झारखण्ड की जलवायु
21 . झारखण्ड का सबसे अधिक गर्म स्थान इनमे से कौन है?
(a) हजारीबाग
(b) जमशेदपुर
(c) धनबाद
(d) राँची
22 . झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी में शहीद होने वाले पहले वीर कौन था ?
(a) सिध्दों कान्हू
(b) तिलक मांझी
(c) नीलाम्बर- पीताम्बर
(d) बुध्दू भगत
23 . JREDA(झारखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एजेंसी) का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
24 . झारखण्ड पार्टी की स्थापना किसने की ?
(a) जयपाल सिंह
(b) बागुन सुबुई
(c) जुएल लकड़ा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
25 . खड़िया जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित विवाह कौन है?
(a) कीरिंग बपला
(b) ओलोय दाय
(c) ओपरतिपि
(d) आंदि
26 . तांबा के उत्पादन में झारखण्ड का देश में स्थान था?|
(a) पहला
(b) दुसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
27 . बंसलोई नदी का उद्गम झारखण्ड के किस जिले में है?
(a) गोड्डा
(b) हजारीबाग
(c) राँची
(d) धनबाद
28 . केन्द्रीय ईंधन एवं शोध संस्थान झारखण्ड में कहा स्थित है?
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद
(c) राँची
(d) बोकारो
29 . मोहन अहुजा इंडोर स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) राँची
(b) गुमला
(c) धनबाद
(d) जमशेदपुर
30 . झारखण्ड में मानसून कब लौटता है?
(a) सितम्बर के अंतिम सप्ताह में
(b) नवंबर के अंतिम सप्ताह में
(c) मध्य अक्टूबर में
(d) अक्टूबर प्रथम सप्ताह में
Also Read : Jharkhand general knowledge – Jharkhand GK
31 . रामरेखा धाम मेला का आयोजन किया जाता है?
(a) दुमका
(b) हजारीबाग
(c) बोकारो
(d) सिमडेगा
32 . राजमहल ट्रैप का निर्माण हुआ है?
(a) चट्टानों के खिसकने से
(b) अवसादी चट्टानों के निक्षेपण
(c) चट्टानों के टकराने से
(d) ज्वालामुखी प्रक्रिया से
33 . भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता अब्दुल कलाम आजाद को झारखण्ड के किस शहर में नजरबन्द रखा गया था ?
(a) दुमका
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग
34 . झारखण्ड के किस इलाके में शुष्क पतझड़ के वन नहीं पाये जाते है?
(a) सिंहभूम तथा पाट क्षेत्र
(b) हजारीबाग, कोडरमा
(c) गढ़वा, पलामू, चतरा
(d) राजमहल के पश्चिमी क्षेत्र
35 . संथाल जनजाति में कुल कितने गोत्र पाये जाते है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
36 . निम्न में से कौन एक खोरठा भाषा के प्रसिद्ध लेखक है?
(a) रामची सिंह बल्लभ
(b) उपेन्द्र नाथ शाहदेव
(c) अनंत सहाय अखौरी
(d) श्री निवास पुरी
37 . उत्पादन की दृष्टि से झारखण्ड में सबसे बड़ी कोयला खान है –
(a) पलामू कोयला खान
(b) झरिया कोयला खान
(c) रामगढ़ कोयला खान
(d) कर्णपुरा कोयला खान
38 . निम्न में कौन एक झारखण्ड के क्रिकेट खिलाड़ी है?
(a) वरुण एरोन
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) सौरभ तिवारी
(d) सभी
39 . झारखण्ड राज्य मानचित्र पर अवस्थित है –
(a) उत्तर- पश्चिमी गोलार्ध में
(b) दक्षिणी- पश्चिमी गोलार्ध में
(c) दक्षिणी- पूर्वी गोलार्ध में
(d) उत्तरी- पूर्वी गोलार्ध में
40 . डोमकच नृत्य किया जाता है?
(a) आगन में
(b) विवाह पर
(c) देवस्थानों में
(d) खेतों में
Also Read : झारखण्ड का भूगोल | झारखण्ड का भौगोलिक स्थिति
41 . निम्नलिखित युग्मों में एक बेमेल है-
युवागृह जनजाति
(a) गीतिओरा बिरहोर
(b) घोटुल संथाल
(c) कोड़वाह गोंड
(d) धुमकुरिया उरांव
42 . झारखण्ड का वह विद्रोही आदिवासी नेता जो अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करते हुए अपने परिवार सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों के साथ वीरगति को प्राप्त हुआ –
(a) तिलका मांझी
(b) बिरसा मुंडा
(c) पोटो सरदार
(d) बुध्दू भगत
43 . राज्य का कौन- सा पक्षी विहार साइबेरिया सहित विश्व की विभिन्न पक्षी के आने के लिए जाना जाता है?
(a) तिलैया पक्षी विहार
(b) उधवा पक्षी विहार
(c) चंद्रपुरा पक्षी विहार
(d) इनमें से कोई नहीं
44 . श्री कृष्ण लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान कहा स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) राँची
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
45 . यूरेनियम उत्पादन में झारखण्ड का देश में कौन- सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
46 . जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) जमशेदपुर
(d) राँची
47 . शंख नदी झारखण्ड के किस जिले से निकलता है?
(a) लातेहार
(b) लोहरदगा
(c) गुमला
(d) गोड्डा
48 . छोटानागपुर उन्नति समाज का विलय किसान सभा में किस वर्ष किया गया ?
(a) 1935
(b) 1936
(c) 1937
(d) 1938
49 . निम्न में से किस साहित्त्यकार को ” गुरु गोमके ” कहा जाता है?
(a) लोको बोदरा
(b) डोमेन साई समीर
(c) रघुनाथ मुर्मू
(d) जौ फिलिप्स
50 . ” मुण्डारी लोक कथाए ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) राम दयाल मुण्डा
(b) एस सी राम
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) बलदेव मुण्डा
Also Read : झारखण्ड की प्रमुख नदियाँ | Rivers of Jharkhand