GK IN HINDI : झारखण्ड सामान्य ज्ञान

GK IN HINDI : झारखण्ड सामान्य ज्ञान : GK IMPORTANT QUESTION

1 . निम्न में से कौन-सी परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से चलायी जा रही है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) स्वर्णरेखा परियोजना
(c) कोयल-कारो परियोजना
(d) मयुराक्षी परियोजना

स्वर्णरेखा परियोजना

2 . झारखण्ड राज्य में जंगल में आग लगने की घटनाओं से प्रभावित कितने जिले हैं?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

9

3 . बिहार स्पंज आयरन उद्योग कहां स्थित है।
(a) सरायकेला
(b) राँची
(c) धनबाद
(d) प. सिंहभूत

सरायकेला

4 . वर्ष 2014 में झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की ई ‘सरस्वता योजना’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) सेवा क्षेत्र
(b) विनिर्माण क्षेत्र
(c) कृषि क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

विनिर्माण क्षेत्र

5 . झारखण्ड अधिकांश भाग में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती है।
(a) गोडवाना
(b) आर्कियन
(c) विध्यन
(d) बेसाल्टिक

आर्कियन

6 . गौतम घाघ जलप्रपात किस जिले में स्थित है।
(a) लातेहार
(b) चतरा
(c) गुमला
(d) रांची

लातेहार

7 . मुरी स्थित हिडाल्को कम्पनी किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) सोवियत रूस
(b) जर्मनी
(c) U.S.A
(d) ब्रिटेन

U.S.A

8 . अनुसुचित जनजाति के लोगो को निःशुल्क आवासीय विद्यालय की एकलव्य योजना किस वर्ष शुरू किया गया था ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007

2006

9 . झारखण्ड सरकार द्वारा ‘JHAMFCOFED’ की स्थापना कब की गई ?
(a) 2007
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2012

2007

10 . झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.42%
(b) 2.72%
(c) 2.1%
(d) 3.2%

2.42%

11 . झारखण्ड में बाढ़ का प्रमुख कारण है-
(a) मानसूनी वर्षा द्वारा नदी के जलस्तर में वृद्धि
(b) सोन नदी
(c) दामोदर नदी
(d) इनमें से कोई नहीं

मानसूनी वर्षा द्वारा नदी के जलस्तर में वृद्धि

12 . झारखण्ड में सिंग विंडो क्लेयरेंस कानून लागू हुआ था, सन्-
(a) 2003
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2014

2015

13 . निम्न में से कौन झारखण्ड के प्रथम कार्यवाहक राज्यपाल  रह चुके हैं?
(a) विनोद चन्द्र पाण्डेय
(b) विजय शंकर दूबे
(c) विनोद कुमार गुप्ता
(d) एम रामा जोइस

विनोद चन्द्र पाण्डेय

14 . इनसाइक्लोपीडिया मुण्डारिका की रचना किसने की थी?
(a) हॉफमैन
(b) एस. सी. राय
(c) जे. फिल्पिस
(d) डब्ल्यू.जी. आर्चर

हॉफमैन

15 . नेरूआ लोटा उर्फ सांस्कृतिक अवधारणा किसकी रचना है?
(a) वी. पी. केसरी
(b) श्रवण गोस्वामी
(c) काली कुमार सुमन
(d) देवघरिया

वी. पी. केसरी

16 .राज्य स्तरीय पुनस्थापन एवं पुनर्वास परिषद् का अध्यक्ष कौन होगा?
(a) राज्य में मुख्य सचिव
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

मुख्यमंत्री

17 . पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत अनुच्छेद 244 (1) में किसके लिए विशेष सांविधानिक प्रावधान किए गए हैं?
(a) पिछड़ा वर्ग
(b) सामान्य वर्ग
(c) अनुसूचित जनजाति
(d) अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

18 . राज्य में उत्पादित होने वाले उत्पादों की क्रय प्रणाली को आसान बना कर उत्पादों का अधिकतम मूल्य जनता को दिलाना किस नीति का मुख्य उद्देश्य है?
(a) झारखण्ड स्टार्टअप नीति 2016
(b) झारखण्ड क्रय नीति 2014
(c) झारखण्ड निर्यात नीति 2015
(d) इनमें से कोई नहीं

झारखण्ड क्रय नीति 2014

19 . राज्य में वन्य जीव अभ्यारण्य की संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 11
(d) 9

11

20 . JSCA अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया-
(a) भारत-ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत-वेस्टइंडीज
(c) भारत-इंग्लैंड
(d) भारत-दक्षिण अफ्रीका

भारत-इंग्लैंड

21 . राज्य में ग्रामीण युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है।
(a) जोहार
(b) आर्या (ARYA)
(c) HIMDI
(d) हुनर

आर्या (ARYA)

22 . वेद व्यास आवास योजना किस वर्ग से संबंधित है।
(a) विधवाओं से
(b) आदिम जनजातियो
(c) मछुवारो
(d) सभी

मछुवारो

23 . भारतीय कृषि में जलवायु परिवर्तन नॉलेज नेटवर्क (CCKN-IA) की शुरूआत किन तीन राज्यों में की गई?
(a) झारखण्ड-बिहार पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड महाराष्ट्र उड़िसा
(c) उड़िसा-झारखण्ड – उत्तर प्रदेश
(d) झारखण्ड मध्य प्रदेश बिहार

झारखण्ड महाराष्ट्र उड़िसा

24 . झारखण्ड में भूकंप की दृष्टि से जोन ॥ के अंतर्गत कितने जिले रखे गये हैं?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 7

7

25 . निम्न में से किस विद्रोह के समय टिकैट उमराव सिंह उनके छोटे भाई टिकैट धांसी सिंह तथा दीवान शेख भिखारी तीनों ने मिलकर चुटुपालू घाटी में अंग्रेज सेना को प्रवेश करने से रोक दिया था?
(a) कोल विद्रोह
(b) तिलका विद्रोह
(c) मुंडा विद्रोह
(d) 1857 का विद्रोह

1857 का विद्रोह 

26 . रामनारायण सिंह को छोटानागपूर केसरी की उपाधि किसने दी?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) महात्मा गांधी

महात्मा गांधी

27 . संपूर्ण किसान आंदोलन’ निम्न में से किसके नेतृत्व में चल रहा था?
(a) गुलाब तिवारी
(b) सहजानंद सरस्वती
(c)  यदुवश सहाय
(d) सरस्वती देवी

यदुवश सहाय

28 .’क्रय विवाह’ को खड़िया जनजाति में किस नाम से जाना जाता है?
(a) सदर बापला
(b) ओलोल दाय
(c) असली विवाह
(d) (b) व (c) दोनों

(b) व (c) दोनों 

29 . सामा चकेवा लोकनाट्य कब किया गया जाता है?
(a) कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में
(b) मकर सक्रांति के दिन
(c) श्रावण में
(d) इनमें से कोई नहीं

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में

30 . बालिकाओं में ड्रॉप-आउट दर को कम करने के लिए किस योजना की शुरूआत की?
(a) मेरी बेटी- मेरी पहचान
(b) तेजस्विनी योजना
(c) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना

 

Also Read : झारखण्ड सामान्य ज्ञान

Also Read : Jharkhand GK Important Question

Leave a Comment

error: Content is protected !!