झारखण्ड ज्ञान |  झारखंड सामान्य ज्ञान

झारखण्ड सामान्य ज्ञान | Jharkhand GK in Hindi

1 . झारखण्ड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला स्तरीय सेंटर है
(a) धनबाद, देवघर, जमशेदपुर
(b) पलामू, लातेहार, चतरा
(c) गढ़वा, कोडरमा, दुमका
(d) इनमें से कोई नहीं

धनबाद, देवघर, जमशेदपुर

2 . इनमें से कौन सा विद्रोह 1875 में झारखण्ड में फूटा था?
(a) विरसा विद्रोह
(b) संथाल विद्रोह
(c) तिलका मांझी विद्रोह
(d) इनमें से कोई नहीं

इनमें से कोई नहीं

3 . संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक हितों के विकास संबंधी प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 15(4)
(b) अनुच्छेद 16 (4)
(c) अनुच्छेद 19 (5)
(d) अनुच्छेद 23

अनुच्छेद 15(4)

 

4 . झारखण्ड के कितने जिलों में ‘गैर-ऑपरेशन फ्लड’ परियोजना लागू है?
(a) 19
(b) 20
(d) 22
(c) 21

22

5 . ‘खुदिया वियर योजना’ का संबंध है-
(a) दरिंद्रों को अनाज देना
(b) महुआ से पेय बनाने की छूट देना
(c) मोटे अनाजों का वितरण
(d) भूमि को सिंचित करना

भूमि को सिंचित करना

6 . कायनाइट का भंडार है-
(a) कोडरमा
(b) गिरिडीह
(c) लाप्सावुरू
(d) धनबाद

लाप्सावुरू

7 . अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी झानो हांसदा का संबंध किस खेल से है?
(a) हाँको
(b) तीरंदाजी
(c) क्रिकेट
(d) इनमें से कोई नहीं

तीरंदाजी

8 . कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार नागपुरी फिल्म की स्क्रिनिंग हुई-
(a) लोहरदगा
(b) फूलमनिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) और (b) दोनों

9 . बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी नामक संस्था स्थापित है-
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(c) धनवाद
(d) बोकारो

रांची

10 . झारखण्ड में कौन-सा अरण्य प्रभाग का वृहत्तम प्रभाग संरक्षित अरण्य क्षेत्र है?
(a) ढालभूम
(b) कोल्हान
(c) सारंडा
(d) इनमें से कोई नहीं

सारंडा

11 . झारखण्ड के आपदा के दौरान राहत कार्य के संचालन हेतु गठित राज्य आपदा कार्रवाई कोष में केंद एवं राज्य सरकार  की हिस्सेदारी क्रमशः कितनी होती है?
(a) 25% एवं 75%
(b) 75% एवं 25%
(c) 50% एवं 50%
(d) 90% एवं 10%

75% एवं 25%

12 . ‘केन्द्रीय वन्य प्राणी पर्पद का गठन कब हुआ?
(a) 1940
(b) 1950
(c) 1941
(d) 1952

1952

13 . 1789 में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठानेवाला पहला संथाल नेता कौन था?
(a) सिदो मुर्मू
(b) दुखन मानकी
(c) बाबा तिलका मांझी
(d) भागीरथ मांझी

बाबा तिलका मांझी

14 . गौतम बुद्ध अभ्यारण्य की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1965
(b) 1969
(c) 1971
(d) 1975

1971

15 . निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम संथाली साहित्यिक नाटक हैं?
(a) आकिल आरसी
(b) खेरवार वीर
(c) विदू चांदन
(d) आले आतो

 विदू चांदन

16 . झारखण्ड राज्य में साक्षरता दर है-
(a) 64.10%
(b) 66.40%
(c) 76.10%
(d) 55.40%

66.40%

17 . निम्न में से किस चित्रकार ने एक खास विषय बिजूका को केन्द्र बिन्दु बनाकर एक सीरीज में पेंटिंग की है?
(a) ललित मोहन राय
(b) बुलु इमाम
(c) मुकुंद नायक
(d) हरेन ठाकुर

हरेन ठाकुर

18 . निम्नलिखित में से ‘आदि झूमर संगीत’ नामक पुस्तक लिखी है?
(a) विनोद सिंह
(b) जगराम
(c) बुधू भगत
(d) रामेश्वर महतो

विनोद सिंह

19 . झारखण्ड के तीरंदाज खिलाड़ी धर्मेन्द्र तिवारी को 2020 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(b) पद्मश्री पुरस्कार
(c) पद्मश्री पुरस्कार
(d) अर्जुन पुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार

20 . झारखण्ड की सबसे बड़ी कोल वाशरी स्थित है-
(a) रांची
(b) बोकारो
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद

बोकारो

21 . निम्न में से कौन-सा झारखण्ड राज्य की सबसे कम ऊंचाई वाला पठार है?
(a) रांची का पठार
(b) ऊपरी हजारीबाग का पठार
(c) नेतरहाट  का पठार
(d) निचला हजारीबाग का पठार

निचला हजारीबाग का पठार

22 . पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज कब स्थापित है।
(a) 1964
(b) 1950
(c) 1974
(d) 1925

1974

23 . झारखण्ड में प्रथम सीमेंट उद्योग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1921
(b) 1940
(c) 1945
(d) 1970

1921

24 . झारखण्ड की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी हॉकी महिला खिलाड़ी कौन हैं?
(a) दीपसेन गुप्ता
(b) निक्की प्रधान
(c) आशा रानी होरो
(d) सावित्री पूर्ति

सावित्री पूर्ति

25 . केन्द्रीय इंधन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है।
(a) जमशेदपूर
(b) जलगोडा
(c) देवघर
(d) धनबाद

जलगोडा

 

26 . ‘निघरे आंखी जलान्खी पाते’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कृष्ण राज गुप्त
(b) राधा कृष्ण
(c) देवकी नंनद
(d) सोलेमन

देवकी नंनद

27 . झारखण्ड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) राज्य के जल संसाधन मंत्री
(c) राज्य के मुख्य सचिव
(d) राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री

राज्य के मुख्यमंत्री

28 . झारखण्ड राज्य के सबसे ऊंचे जलप्रपात बुढ़ाघाघ  की ऊंचाई लगभग कितनी है?
(a) 74 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 137 मीटर
(d) 250 मीटर

137 मीटर

29 . केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?
(a) 2006
(b) 2005
(c) 2009
(d) 2008

2009

30 . झारखण्ड की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला अंपायर कौन हैं?
(a) आश्रिता लकड़ा
(b) निक्की प्रधान
(c) आशा रानी होरो
(d) दीपसेन गुप्ता

आश्रिता लकड़ा

 

Also Read : Jharkhand GK Important Question

Also Read : झारखण्ड सामान्य ज्ञान

Leave a Comment

error: Content is protected !!