JHARKHAND GK QUESTION | GK IN HINDI | झारखण्ड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1 . राजमहल ट्रैप का निर्माण हुआ है-
(a) अवसादी चट्टानों के निक्षेपण से
(b) चट्टानों के टकराने से
(c) ज्वालामुखी प्रक्रिया से
(d) चट्टानों के खिसकने से
2 . झारखण्ड के कौन-से दो जिले बॉक्साइट उत्पादन अग्रणी हैं?
(a) धनबाद-बोकारो
(b) गुमला – लोहरदगा
(c) पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम
(d) इनमें से कोई नहीं
3 . हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलाश ब्रांड की शुरूआत की है पलाश ब्रांड क्या है?
(a) ऑनलाइन पोर्टल
(b) ग्रामीण स्तर पर गांव के प्रोडक्ट को बेचने का एक प्लेटफार्म
(c) महिला सहायता समूह
(d) मोबाइल एप
4 . कटोंग बाबा कटोंग किस विद्रोह की सर्वप्रमुख गीत थी
(a) बिरसा आंदोलन
(b) टाना भगत
(c) संथाल आंदोलन
(d) खरवार आंदोलन
5 . टाटा इंजीनियरिंग एवं लोकोमोटिव की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1950
(b) 1921
(c) 1948
(d) 1907
6 . झारखण्ड राज्य मानचित्र पर अवस्थित है-
(a) उत्तरी-पूर्व गोलार्ध में
(b) दक्षिणी-पूर्व गोलार्ध में
(c) उत्तर-पश्चिम गोलार्ध में
(d) दक्षिण-पश्चिम गोलार्ध में
7 . झारखण्ड की शिल्पी जनजाति कौन है?
(a) गोंड
(b) माहली
(c) माल पहाड़िया
(d) खड़िया
8 . संथाली भाषा का पहला समाचार पत्र है-
(a) हाड़मवाक् आतो
(b) होड़ संवाद
(c) ए ग्रामर ऑफ दि संथाली लैंग्वेज
(d) संथाली प्रवेशिका
9 . झारखण्ड समन्वय समिति का संयोजक किसे चुना गया था?
(a) वी. पी. केशरी
(b) बी. एस. लाली
(c) सुरज मंडल
(d) बागुन सुम्बई
10 . किसने हजारीबाग में नमक बनाकर नमक कानून को तोड़ा था?
(a) राम नरायन सहाय
(b) ननी गोपाल मुखर्जी
(c) कृष्ण वल्लभ सहाय
(d) चन्द्रिका प्रसाद वर्मा
11 . माँ योणिनी मंदिर कहां स्थित है।
(a) बाराकोपा पहाड़ी
(b) नगर उटारी
(c) इटखोरी
(d) रजरप्पा
12 . झारखण्डी हिंदी साहित्य का प्रथम नाटक माना जाता है-
(a) ग्रह का फेर
(b) मुल्क और मजहब
(c) राजपुतानी शान
(d) पागलखाना
13 . पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, हजारीबाग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1918
(b) 1930
(c) 1912
(d) 1925
14 . माल पहाड़िया जनजाति मुख्यतः कहां पायी जाती है।
(a) पलामू
(b) राँची
(c) संथाल परगना
(d) कोल्हान
15 . राज्य में ब्लॉक स्तर पर एक आपदा समिति का गठन किया जाता है जिसका अध्यक्ष होता है-
(a) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
(b) जिलाध्यक्ष
(c) उपायुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
16 . भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता अबुल कलाम आजाद को झारखण्ड के किस शहर में नजरबंद रखा गया था ?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) जमशेदपुर
(d) दुमका
17 . हाथिमा पत्थर मेला का आयोजन झारखण्ड के किस जिले में किया जाता है?
(a) देवघर
(b) साहेबगंज
(c) बोकारो
(d) सिमडेगा
18 . झारखण्ड का एकमात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान निम्न में से कौन है।
(a) ISM धनबाद
(b) BIT सिंदरी
(c) BIT मेसरा
(d) NIT जमशेदपुर
19 . झारखण्ड राज्य में पंचायती राज की संरचना कैसी है?
(a) त्रिस्तरीय
(b) द्विस्तरीय
(c) चार स्तरीय
(d) एक स्तरीय
20 . भारत सरकार द्वारा 1989 में गठित ‘कमेटी ऑन झारखण्ड मैटर्स’ के अध्यक्ष कौन थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) बी.एस. लाली
(c) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(d) विनोद बिहारी महतो
21 . निम्न में से कौन एक साहित्यकार के रूप में भी जाने जाते है?
(a) प्रताप राय
(b) जगन्नाथ टाल
(c) राजा दलेल सिंह
(d) अर्जुन सिंह
22 . शिवपुर सोवा गर्म जलकुंड कहाँ स्थित है।
(a) देवघर
(b) पाकुड़
(c) दुमका
(d) हजारीबाग
23 . निम्न में किसका सम्बंध पर्वतारोहण से है?
(a) चेतना शाहू
(b) प्रेमलाता अग्रवाल
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
24 . देवघर का वैद्यनाथ मंदिर किस शैली में निर्मित है?
(a) नागर शैली
(b) द्रविड़ शैली
(c) बेसर शैली
(d) मथुरा शैली
25 . भारत छोड़ो, 1947 किसकी कृति है।
(a) राधाकृष्ण
(b) निरंजन महतो
(c) बाल मुकुन्द
(d) घासी राम
26 . संथाली भाषा का प्रथम साहित्यिक नाटक ‘विदू-चांदन’ के लेखक कौन हैं?
(a) रबिलाल मांझी
(b) रघुनाथ मुर्मू
(c) सारदा प्रसाद किस्टु
(d) रामदास टुडू
27 . झारखण्ड की प्रथम महिला अंतर्राष्ट्रीय एथलीट निम्न में कौन हैं?
(a) आश्रिता लकड़ा
(b) आशा रानी होरो
(c) विजय नीलमणि खलखो
(d) रीना कुमारी
28 . झारखण्ड का प्रथम शतरंज खिलाड़ी जो विश्व विजेता बना-
(a) सावित्री पूर्ति
(b) महेन्द्र सिंह धोनी
(c) दीपसेन गुप्ता
(d) इंसान किशन
29 . झारखण्ड के पाट क्षेत्र की आकृति है-
(a) त्रिभुजाकार
(b) चतुष्कोणीय
(c) चतुर्भुजाकार
(d) इनमें से कोई नहीं
30 . टाटा स्टील को चूना पत्थर एवं डोलोमाइट की आपूर्ति कहाँ से की जाती है?
(a) चाइबासा
(c) मयूरभंज
(c) रानीगंज
(d) सुंदरगढ़
Also Read : GK Question Answer | GK in Hindi
Also Read : Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi