GK Questions and Answers
1. लोहरा जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस प्रमण्डल में पायी जाती है?
(a) उत्तरी छोटानागपुर
(b) दक्षिण छोटानागपुर
(c) संथाल परगना
(d) पलामू
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) चाचा के नाम से बसंत कुमार तुर्की जाने जाते हैं।
(b) घघरी जलप्रपात लोहरदगा जिले में स्थित है।
(c) कंदा मेला प्रतापपुर( चतरा) में आयोजित किया जाता है।
(d) देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी 40 प्रतिशत है।
3. महाधिवक्ता किसके प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) राज्यपाल
4. कन्नौज के राजा यशोवर्मन के दिग्विजय के समय मगध के किस राजा को झारखण्ड में शरण लेनी पड़ी थी।
(a) जीवगुप्त-II
(c) महिपाल
(b) राजेन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित मथनों पर विचार कीजिए :-
1 . बख्तियार खिलजी ने 1206 में नदिया( बंगाल ) पर आक्रमण झारखण्ड से होकर किया था।
2 . झारखण्ड में वैष्णव मत के प्रचार का श्रेय चैतन्य महाप्रभु को दिया जाता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल-1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. झारखण्ड क्षेत्र स्वशासी परिषद (जैक) के अध्यक्ष कौन मनोनित किये गये थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(c) सूरज मंडल
(d) सूर्य सिंह बेसरा
6. राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत निम्नलिखित में से किस राज्यों में मौजूदा वनों के घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत
सरकार द्वारा शुरू की गई है?
(a) झारखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से को नहीं।
7. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को किस वृक्ष पर लटकाकर फाँसी दे दी गयी?
(a) कदम
(b) सखुआ
(c) आम
(d) पीपल
8. सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) गोड्डा
(b) दुमका
(c) साहेबगंज
(d) राजमहल
9. अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी झानों हांसदा का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी
(b) तीरंदाजी
(d) क्रिकेट
(c) इनमें से कोई नहीं
10 . झारखण्ड राज्य के किस वन्य जीव अभ्यारण्य में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई?
(a) बेतला
(b) दलमा
(c) पलामू
(d) लावालौंग
GK question answer in hindi
11 . बिरसा मृग विहार कहां स्थित है।
(a) रूक्का
(c) ओरमांझी
(b) काला माटी
(d) बोकारो
12 . लातेहार जिला जहाँ राज्य का सर्वाधिक वन प्रतिशत है।
कितना है।
(a) 56.08%
(b) 45%
(c) 42%
(d) 51.53
13 . देवघर जिला में कितने % भाग पर वनो का विस्तार है।
(a) 8.22%
(b) 7.28%
(c) 3%
(d) 5%
14 . झारखण्ड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण किस वर्ष गठित की गई?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2000
(d) 2011
15 . किस योजना के आरंभ के साथ झारखण्ड की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ समाप्त हो गई।
(a) मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
(b) मुख्यमंत्री विद्या-लक्ष्मी योजना
(c) सरस्वती योजना
(d) मेरी बेटी, मेरी पहचान योजना
16 . ब्राह्मणी नदी का उद्गम स्थल किस जिले में होता है?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) दुमका
(d) हजारीबाग
17 . मयूराक्षी नदी किस स्थान से निकलती है?
(a) मैकाल पर्वत
(b) त्रिकुट पहाड़ी
(c) टोरी चंदवा
(d) दुधवा पहाड़ी
18 . एशियन रिफ्रैक्ट्रीज लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(a) रांची
(b) नामकुम
(c) धनबाद
(d) बोकारो
19 . झारखण्ड में विंध्यन क्रम की चट्टानों के अवशेष पाये जाते हैं-
(a) राजमहल पहाड़ी क्षेत्र
(b) पश्चिमोतर क्षेत्र में
(c) छोटानागपुर पठारी क्षेत्र में
(d) कोल्हान क्षेत्र
20 . आदिवासी महासभा का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(a) पॉल दयाल
(b) बिरसा मुण्डा
(c) सूर्यसिंह बेसरा
(d) जयपाल सिंह
21 . संथालों की सर्वाधिक प्रचलित विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) ओरोग तिथि
(b) किरिंग बापला
(c) आयोजित विवाह
(d) इनमें से कोई नहीं
22 . निम्न में से किसे छोटानागपुर केसरी उपनाम से जाना जाता है?
(a) सुखलाल सिंह
(b) कृष्ण वल्लभ सहाय
(c) विनोदानन्द झा
(d) बाबु राम नारायण सिंह
23 . झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा संरक्षित वन क्षेत्र निम्न में से कौन सा है।
(a) राजमहल संरक्षित वन
(b) पोरहाट एवं कोलहान संरक्षित वन
(c) पलामू संरक्षित वन
(d) चतरा संरक्षित वन
24 . हुल विद्रोह को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) बिरसा आंदोलन
(b) संथाल विद्रोह
(c) खरवार आंदोलन
(d) टाना भगत आंदोलन
25 . देश के कुल लौह-अयस्क भंडार का कितना प्रतिशत झारखण्ड राज्य में पाया जाता है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 26 प्रतिशत
(c) 29 प्रतिशत
(d) 33 प्रतिशत
26 . इंडियन स्कूल ऑफ माइनस की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1930
27 . झारखण्ड सिल्क डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
(b) झरिया
(a) गोमिया
(c) हेहल ( रांची)
(d) इनमें से कोई नहीं
28 . निम्न में किस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाता है।
(a) तेजस्वीनी योजना
(b) सरस्वती योजना
(c) जोहार योजना
(d) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
29 . झारखण्ड में चलायी जा रही ‘तेजस्वनी योजना’ को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है-
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(b) विश्व बैंक द्वारा
(c) आई. एम. एफ. द्वारा
(d) एशियाई बैंक के द्वारा
30 . झारखण्ड चिड़ियाघर प्राधिकरण किस वर्ष गठित किया गया?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2015
(d) 2017
31 . झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
32 . कोल विद्रोह का नेतृत्व निम्न में से किसने किया?
(a) रघुनाथ महतो
(b) बुद्ध भगत
(c) तेलगा खड़िया
(d) भागीरथी मांझी
33 . नीरज कुमार मिश्रा का सम्बद्ध किस खेल से है?
(a) शतरंज
(b) बास्केटवॉल
(c) कुश्ती
(d) जुडो
34 . झारखण्ड की एकमात्र नदी जो स्वतंत्र रूप से बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) दक्षिणी कोयल
(b) दामोदर
(c) स्वर्णरेखा
(d) मयूराक्षी
35 . ‘जंगल कांटो अभियान’ किसके नेतृत्व द्वारा चलाया गया था?
(a) विनोद बिहारी महतो
(b) निर्मल महतो
(c) शिवचरण लाल महतो
(d) शिबु सोरेन
36 . बिरसा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलोजी सिंदरी (धनबाद) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1968
37 . झारखण्ड के वन भारत के कुल वन का कितना % योगदान करती है।
(a) 3.32%
(b) 6%
(c) 2%
(d) 4%
38 . 34वे राष्ट्रीय खेल में झारखण्ड को कुल कितने पदक प्राप्त हुए।
(a) 90
(b) 96
(c) 98
(d) 100
39 . जयपाल सिंह किस खेल से सम्बंधित है।
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) फूटबॉल
(d) तीरंदाजी
40 . भुरकुंडा नामक स्थान निम्न में से किस लिये प्रसिद्ध है?
(a) लाह उद्योग के लिये
(b) कांच उद्योग के लिए
(c) चर्म उद्योग के लिये
(d) तंबाकू उद्योग के लिये
41 . निम्न में से किस जनजाति को चुआड़ कहा जाता है?
(a) खरवार
(b) भूमिज
(c) बधुड़ी
(d) हो
42 . नागफेनी जलप्रपात किस जिले में स्थित है।
(a) रांची
(b) गोड्डा
(c) गुमला
(d) खूँटी
43 . झारखण्ड में प्रथम सीमेंट फैक्टरी की स्थापना कहां की गई?
(a) झरिया
(b) राजनगर
(c) गोविंदपुर
(d) जपला
44 . मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ हुई-
(a) 15 नवम्बर, 2018
(b) 15 दिसम्बर, 2017
(c) 15 नवम्बर 2017
(d) 6 दिसम्बर, 2017
45 . किस संस्था के सहयोग से ‘झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र’ स्थापित किया गया है?
(a) एशियन बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) यू.एन.डी.पी.
(d) यू.एन.ई.पी.
46 . मुनीडीह या भटिंडा जलप्रपात कहाँ अवस्थित है?
(a) गिरिडीह
(c) रांची
(b) गुमला
(d) धनबाद
47 . दामोदर घाटी में कौन-सी मृदा पायी जाती है?
(a) सिमडेगा
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) चतरा
(d) धनबाद
48 . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति निर्देशित है?
(a) अनुच्छेद 155
(b) अनुच्छेद 159
(c) अनुच्छेद 158
(d) अनुच्छेद 161
49 . ‘बादाम पहाड़’ नामक जगह किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) क्रोमाइट
(b) बॉक्साइट
(c) टंगस्टन
(d) लौह अयस्क
50 . झारखण्ड का कौन-सा अभ्यारण्य विलुप्त प्राय भेड़िया के संरक्षण हेतु प्रसिद्ध है?
(a) हजारीबाग अभ्यारण्य
(b) महुआटांड अभ्यारण्य
(c) तोपचांची अभ्यारण्य
(d) लावालौंग अभ्यारण्य
Also Read : GK Question Answer in hindi | झारखण्ड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Also Read : GK Question Answer | GK in Hindi