GK Question Answer in hindi
GK in hindi – GK Quiz in hindi – झारखण्ड सामान्य ज्ञान |
1 . मुण्डा विद्रोह की अवधि क्या थी?
(a) 1800 -1900
(b) 1895 – 1900
(c) 1803 – 1895
(d) 1795 – 1805
2 . झारखण्ड की प्रथम नागपुरी फिल्म(Film) कौन- सी थी?
(a) बिरसा
(b) काला हीरा
(c) सोना का नागपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
3 . क्षेत्रफल(Area) की दृष्टि से झारखण्ड का सबसे बड़ा जिला कौन- सा है?
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) गुमला
4 . निम्न में से किसे झारखण्ड का शिमला कहा जाता है?
(a) बोकारो
(b) राँची
(c) नेतरहाट
(d) हजारीबाग
5 . मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना किस वर्ष शुरू की गई ?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
6 . नागवंशी राजाओं की राजधानी का सही क्रम है-
(a) चुटिया, सुतियाम्बे, कोखरा
(b) कोखरा, चुटिया, सुतियाम्बे
(c) सुतियाम्बे , चुटिया , कोखरा
(d) इनमें से कोई नहीं
7 . झारखण्ड राज्य मानचित्र पर अवस्थित है-
(a) दक्षिणी- पश्चिमी गोलार्ध में
(b) उत्तरी- पूर्वी गोलार्ध में
(c) दक्षिणी- पूर्वी गोलार्ध में
(d) उत्तरी-पश्चिमी गोलार्ध में
8 . झारखण्ड में सुन्दर व आकर्षक ‘हाँथ से बने कपड़ों ‘ की कारीगरी के लिए प्रसिद्ध जनजाति है-
(a) चीक बड़ाईक
(b) माल पहाड़िया
(c) खरवार
(d) सौरिया पहाड़िया
9 . कौन सही सुमेलित नहीं है-
किला जिला
(a) पलामू का किला लातेहार
(b) पोराघाट का किला पूर्वी सिंहभूम
(c) पदमा का किला हजारीबाग
(d) पंचकोट का किला धनबाद
Also Read : Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi
10 . पी . के . बनर्जी का संबंध किस खेल से है?
(a) तीरंदाज
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
11 . झारखण्ड की जलवायु कैसी है?
(a) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(b) शीतोष्ण प्रकार की
(c) शीत प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
12 . एकतारा वाद्य के संबंध में कौन- सा कथन सत्य है?
(a) वाद्य का निचला हिस्सा खोखला लौकी या लकड़ी का बना होता है।
(b) साधु- सन्यासियों के बीच यह वाद्य अत्यंत लोकप्रिय है।
(c) इनमें एक तार होने के कारण इसे एकतारा कहा
(d) इनमें सभी कथन सत्य है
13 . इनमें से किस खनिज का झारखण्ड एक मात्र उत्पादक राज्य है?
(a) कोकिंग कोल
(b) ग्रेनाइट
(c) बॉक्साइट
(d) अभ्रक
14 . झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2020-2021 के अनुसार बॉक्साइट के भंडार की दृष्टि से झारखण्ड राज्य का भारत में स्थान है-
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) सातवां
15 . किस पर्व के बाद नया अन्य खाना ही नवाखानी पर्व के नाम से जाना जाता है?
(a) करमा
(b) सावनी पूजा
(c) आषाढ़ी पूर्व
(d) नवाखानी
16 . निम्न में से किसे पतझड़ वनों का राजा कहा जाता है?
(a) पलास
(b) शीशम
(c) साल
(d) पलास
17 . खड़िया लोक साहित्य में किसका विशाल भंडार है?
(a) लोकोक्तियां, मुहावरें
(b) कहावतें, पहेलियां
(c) लोकगीत, लोककथा
(d) इनमें सभी सही हैं
18 . प्रेमलता अग्रवाल किस क्षेत्र से संबंध रखती है?
(a) पर्वतारोहण
(b) जिमनास्टिक्स
(c) हॉकी
(d) एथलेटिक्स
19 . झारखण्ड गठन के बाद 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले राज्यपाल कौन है?
(a) के . आर . नारायण
(b) प्रभात कुमार
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) सैय्यद सिब्ते रजी
Also Read : Climate of jharkhand | झारखण्ड की जलवायु
20 . निम्न आंदोलन को कालक्रमानुसार सजाएं-
- भूमिज विद्रोह
- खरवार आंदोलन
- मुण्डा विद्रोह
- टाना भगत
- संथाल विद्रोह
- पहाड़िया विद्रोह
(a) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(b) 6, 1, 5, 2, 3, 4
(c) 6, 1, 5, 4, 2, 3
(d) 4, 2, 3, 1, 5, 6
21 . जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला हैं।
(a) कोडरमा
(b) बोकारो
(c) धनबाद
(d) राँची
22 . झारखण्ड के किस भाग में धात्विक गुणों वाली मिट्टी की प्रधानता हैं?
(a) राजमहल
(b) पलामू
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) पट क्षेत्र
23 . भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का मुख्यालय कहां हैं?
(a) राँची
(b) धनबाद
(c) बोकारो
(d) चतरा
24 . तेनुघाट पक्षी विहार किस जिले में स्थित हैं?
(a) हजारीबाग
(b) गोड्डा
(c) बोकारो
(d) रामगढ़
25 . झारखण्ड का न्यूनतम वन क्षेत्रफल वाला जिला हैं?
(a) देवघर
(b) जामताड़ा
(c) धनबाद
(d) बोकारो
26 . हजारीबाग में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) सरला देवी
(b) सरस्वती देवी
(c) सर्वेश्वरी देवी
(d) प्रतिभा देवी
27 . झारखण्ड की सबसे लम्बी सीमा रेखा किस राज्य के साथ लगी हुई हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
28 . महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2007 में किस खेल सम्मान से नवाजा गया था?
(a) ध्यानचंद अवार्ड
(b) राजीव गाँधी खेल रत्न
(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(d) अर्जुन पुरस्कार
29 . निम्न में से किस जनजाति को ” जंगल में रहने वाला ” के रूप में जाना जाता हैं?
(a) कोल
(b) बिंझिया
(c) महली
(d) बिरहोर
Also Read : झारखण्ड का भूगोल | झारखण्ड का भौगोलिक स्थिति
30 . टाना स्टील इस्पात संयंत्र किस जिले में हैं?
(a) राँची
(b) बोकारो
(c) जमशेदपुर
(d) धनबाद
31 . ‘करो या मारो, अग्रेजों हमारी माटी छोड़ों ‘ का नाम किसने दिया था?
(a) जतरा भगत
(b) भागीरथ मांझी
(c) तिलका मांझी
(d) सिध्दू मुर्मू
32 . ब्रिटिश काल में पृथक प्रशासनिक इकाई के गठन की मांग को लेकर किस संगठन ने साइमन कमीशन को एक मांग पत्र सौंपा था?
(a) छोटानागपुर कैथोलिक सभा
(b) छोटानागपुर उन्नति समाज
(c) किसान सभा
(d) आदिवासी सभा
33 . जनजातीय शासक में धार्मिक कृत्य से संबंधित हैं-
(a) कुडाम
(b) बैगा
(c) नायके
(d) उपरोक्त सभी
34 . कुड़ुख दांडी पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) इंद्रजीत उरांव
(b) जमुआ भगत
(c) अहलाद तिर्की
(d) कवि बिहारी लकड़ा
35 . निम्न में से कौन जनजाति बारह हजारी एवं तेरह हजारी उप- विभाग में विभाजित है?
(a) भूमिज
(b) चीक बड़ाइक
(c) खड़िया
(d) चेरो
36 . बेतला राष्ट्रीय उद्यान कितने वर्ग किमी में फैला हुआ है?
(a) 231.67 वर्ग किमी
(b) 220.69 वर्ग किमी
(c) 230.67 वर्ग किमी
(d) 321.67 वर्ग किमी
37 . सोहराय चित्रकारी में किस देवता का चित्रण किया जाता है?
(a) सिंगबोंगा
(b) पशुपति
(c) ठाकुर देव
(d) लक्ष्मी
38 . औरंगा जलाशय परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) देवघर
(b) पलामू
(c) राँची
(d) दुमका
39 . जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2015
(d) 2017
Also Read : झारखण्ड की प्रमुख नदियाँ | Rivers of Jharkhand
40 . जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कहां की गई?
(a) राँची
(b) जमशेदपुर
(c) पलामू
(d) हजारीबाग
41 . निम्न में से किसे झारखण्डी वायलीन के नाम से जाना जाता है?
(a) शहनाई
(b) भुआंग
(c) केंदरी
(d) एकतारा
42 . झारखण्ड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का मुख्यालय है-
(a) राँची में
(b) साहेबगंज में
(c) पाकुड़ में
(d) पूर्वी सिंहभूम में
43 . पर्यावरण संरक्षण सम्मान से झारखण्ड में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) क्षमा शर्मा
(b) सरयू राय
(c) अरुण कुमार चौधरी
(d) शिबू सोरेन
44 . निम्न में से कौन- सी नदी दक्षिणवर्ती नदी नहीं है?
(a) सकरी नदी
(b) दामोदर नदी
(c) बराकर नदी
(d) दक्षिण कोयल नदी
45 . मुण्डारी लोकगीतों का संग्रह पुस्तक ‘ बांसुरी बज रही’ के संग्रहकर्ता व लेखक कौन है?
(a) दुलायचंद मुण्डा
(b) जगदीश त्रिगुणायत
(c) कांडे मुण्डा
(d) भैयाराम मुण्डा
46 . झारखण्ड में पायी जाने वाली रेतीली मिटटी का विस्तार मुलता: है-
(a) सिंहभूम क्षेत्र में
(b) पलामू में
(c) संथाल परगना क्षेत्र में
(d) पूर्वी हजारीबाग व धनबाद क्षेत्र में
47 . किसान सभा की स्थापना 1930 में निम्न में से किसके द्वारा किया गया?
(a) बोनिफेस लकड़ा
(b) पॉल दयाल
(c) ठेबले उरांव
(d) जुएल लकड़ा
48 . ‘नारायणपुर का किला’ जिसे नवागढ़ का किला भी कहा जाता है, निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) लातेहार
(b) पलामू
(c) गढ़वा
(d) इनमें से कोई नहीं
49 . ‘बेतला पार्क’ झारखण्ड का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। बेतला का विस्तृत रूप है-
(a) Beautiful Latehar
(b) BISON,ELEPHANT,TIGER,LEOPARD,AXIS-AXIS
(c) BEAR,TIGER,LEOPARD.
(d) BISON, ELEPHANT, TIGER,LION,ANIMALS.
50 . संविधान के किस अनुच्छेद के तहत झारखण्ड राज्य में विधानसभा की संरचना का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद-144
(b) अनुच्छेद-158
(c) अनुच्छेद-169
(d) अनुच्छेद-170
Also Read : Jharkhand Gk – झारखण्ड सामान्य ज्ञान
3 thoughts on “GK Question Answer in hindi | झारखण्ड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर”