GK Question Answer | GK in Hindi

GK Question Answer

GK Question Answer in Hindi- GK in Hindi

1 . झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन- सी  जगह को “City of Waterfalls” कहा जाता है?
(a) देवघर
(b) राँची
(c) धनबाद
(d) गिरिडीह

राँची

2 . ‘ धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
(a) मुंडा
(b) उराँव
(c) संथाल
(d) कुड़ुख

उराँव

3 . निम्नलिखित में कौन कुड़ुख भाषा बोलते है?
(a) मुंडा
(b) उराँव
(c) संथाल
(d) असुर

उराँव

 

4 . डोमकच क्या है?
(a) एक तरह का त्योहार
(b) एक जनजाति समूह
(c) एक प्रकार का लोकगीत
(d) एक तरह का लोकनृत्य

एक तरह का लोकनृत्य

5 . झारखण्ड का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन- सा है?
(a) पारसनाथ शिखर
(b) बोरह शिखर
(c) सलतारो शिखर
(d) अनाइमुडी शिखर

पारसनाथ शिखर

6 . बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?
(a) धनबाद
(b) गुमला
(c) दुमका
(d) लातेहार

लातेहार

7 . झारखण्ड में ‘जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान’ कहां है?
(a) बोकारो स्टील सिटी
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) धनबाद

बोकारो स्टील सिटी

8 . झारखण्ड के प्रथम मुख्यामंत्री कौन थे ?
(a) रामा जोइस
(b) बाबूलाल मरांडी
(c) स्वराज कौशल
(d) वी सी पाण्डे

बाबूलाल मरांडी

9 . शंख नदी का उद्गम स्थल है?
(a) धनबाद
(b) गुमला
(c) राँची
(d) गोड्डा

गुमला

10 . सरस्वती योजना किस वर्ष शुरू की गई?
(a) 2000
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2016

2014

11 . आल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन( आजसू ) का गठन कब हुआ?
(a) 22 जून, 1984
(b) 22 जून, 1986
(c) 22 जून, 1985
(d) 22 जून, 1987

22 जून, 1986

12 . सिदो- कान्हू किस विद्रोह से सम्बन्ध थे?
(a) चुआड़ विद्रोह
(b) मुंडा विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) खरवाड़ विद्रोह

संथाल विद्रोह

13 . झारखण्ड का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 87819 वर्ग किमी
(b) 79714 वर्ग किमी
(c) 71414 वर्ग किमी
(d) 68713 वर्ग किमी

79714 वर्ग किमी

14 . तालाब द्वारा सर्वाधिक सिंचाई झारखण्ड के किस जिले में होता है?
(a) बोकारो
(b) गिरिडीह
(c) देवघर
(d) लोहरदगा

देवघर

15 . झारखण्ड की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई कितनी है?
(a) 466 किमी
(b) 476 किमी
(c) 463 किमी
(d) 453 किमी

463 किमी

16 . झारखण्ड का सबसे बड़ा ताप विधुत संयंत्र कौन- सा है?
(a) चंद्रपुरा
(b) बोकारो
(c) पतरातू
(d) तेनुघाट

पतरातू

17 . हजारीबाग पठार की औसत ऊंचाई कितनी है?
(a) 450 मीटर
(b) 500 मीटर
(c) 600 मीटर
(d) 800 मीटर

600 मीटर

18 . हापामुनी मंदिर (घाघरा) का निर्माण किस नागवंशी राजा ने कराया था?
(a) बाघदेव सिंह
(b) फणिमुकुट राय
(c) राजा गजघंड
(d) इनमें से कोई नहीं

राजा गजघंड

19 . झारखण्ड वाद्ययंत्र ‘मदनभेरी’ कैसा वाद्ययंत्र है?
(a) तंतु वाद्ययंत्र
(b) सुषिर वाद्ययंत्र
(c) अवनद्ध वाद्ययंत्र
(d) घन वाद्ययंत्र

सुषिर वाद्ययंत्र

20 . कौन सुमेलित है?

(a) छोटानागपुर की रानी                    नेतरहाट

(b) छोटानागपुर का प्रवेश द्वार            चतरा

(c) छोटानागपुर की हल्दी घाटी           कोराम्बे

(d) उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी

21 . हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के जीवन पर किसी पुस्तक जिसका लोकार्पण किया गया है-
(a) दिशोम गुरू: शिबू सोरेन
(b) ट्राइबल हीरो : शिबू सोरेन
(c) सूनो बच्चो : आदिवासी संघर्ष के नायक शिबू सोरेन की जीवन गाथा
(d) उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी

22 . रामदयाल मुण्डा की साहित्य लेखन भाषा रही है?

  1. मुण्डारी
  2. नागपुरी
  3. हिन्दी
  4. अंग्रेजी

(a) केवल ।
(b) 1 तथा 2
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4

(d) 1, 2, 3 तथा 4

23 . झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से बिरसा मुण्डा स्टेडियम कहां स्थित है?
(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) गुमला
(d) रांची

रांची

24 . झारखण्ड की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन कब हुआ?
(a) 12 सितम्बर, 2019
(b) 12 नवम्बर, 2019
(c) 15 सितम्बर, 2018
(d) 15 नवम्बर, 2018

12 सितम्बर, 2019

25 . इशांक जग्गी किस खेल से जुड़े हुए हैं?
(a) टेनिस
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) बास्केटबॉल

क्रिकेट

26 . झारखण्ड राज्य अपनी दक्षिणी सीमा किस राज्य के साथ बांटता है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल

ओडिशा

27 . ‘राजमहल ट्रैप’ झारखण्ड के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तर-पूर्वी भाग
(b) उत्तरी भाग
(c) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(d) उत्तर-पश्चिमी भाग

उत्तर-पूर्वी भाग

28 . झारखण्ड की वह मंदिर जो असम की कामख्या मंदिर की शिल्पकला से शैलीगत समानता रखती है-
(a) वंशीधर मंदिर, नगर ऊंटारी
(b) छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा
(c) भद्रकाली मंदिर, इटखोरी
(d) देउड़ी मंदिर, तमाड़

छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा

29 . झारखण्ड की सर्वाधिक जनजातियों के प्रमुख देवता है-
(a) धरती माता
(b) सूर्य देव
(c) पहाड़ देव
(d) वन देव

 सूर्य देव

30 . निम्न में से किस चित्रकार ने एक खास विषय बिजूका को केन्द्र बिन्दु बनाकर एक सीरीज में पेंटिंग की है?
(a) हरेन ठाकुर
(b) मुकुंद नायक
(c) बुलु इमाम
(d) ललित मोहन राय

हरेन ठाकुर

31 .’कुड्डुख दांडी’ के रचयिता हैं-
(a) बिहारी लकड़ा
(b) देवले कुजूर
(c) अहलाद तिर्की
(d) वन देव

बिहारी लकड़ा

32 . ग्राम देवताओं पर ग्राम देवी की स्तुति पर गाया जानेवाला  लोकगीत है-
(a) औंदी
(b) डइड़धरा
(c) झंझाइन
(d) उपरोक्त सभी

डइड़धरा

33 . ‘छोटू जोमेंकू’ व ‘लोलोघेटू जोमेंकू’ क्या है?
(a) भोजन का प्रकार
(b) आभूषण का प्रकार
(c) वस्त्र का प्रकार
(d) वाद्य यंत्र का प्रकार

भोजन का प्रकार

34 . ‘राही रावण काना’ रचना के संबंध में गलत कथन है-
(a) इसके रचनाकार मोगला सोरेन है।
(b) यह एक संथाली गीत काव्य है।
(c) यह एक नाटक है
(d) इस रचना को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त है

यह एक संथाली गीत काव्य है।

35 . ‘औंदी’ परम्परिक लोकगीत संबंधित है-
(a) जन्म से संबंधित
(b) त्योहार से संबंधित
(c) विवाह से संबंधित
(d) फसल बोने से संबंधित

विवाह से संबंधित

36 . भाई-बहन के संबंधों से संबंधित लोकनाट्य का संबंध है-
(a) जट-जाटिन
(b) सामा-चकेवा
(c) भकुली – बंका
(d) उपरोक्त सभी

सामा-चकेवा

37 . मैं बोरिशिल्ला’ किसकी रचना है?
(a) दयामनी बारला
(b) अनुज लुगुन
(c) महुआ माजी
(d) नोलोत्पल मृणाल

महुआ माजी

38 .झारखण्ड के सभी साहित्यों में सर्वाधिक लेखक किस लोक साहित्य का हुआ है?
(a) संथाली लोक साहित्य
(b) मुण्डारी लोक साहित्य
(c) कुडुख लोक साहित्य
(d) नागपुरी लोक साहित्य

कुडुख लोक साहित्य

39 . झारखण्ड के किस स्थल पर ब्रिटिशकालीन एक अंग्रेज युवती व एक आदिवासी चरवाहे की प्रेम-गाथा का अभिलेखीय
साक्ष्य मिलता है-
(a) मैक्लुस्कीगंज का गांव
(b) नेतरहाट का पठार
(c) टैगोर हिल पहाड़ी
(d) पलामू का किला

नेतरहाट का पठार

 

40 . एक खनिज की उपस्थिति व दोहन के कारण झारखण्ड के एक मेले  का नाम पड़ा है, वह है-
(a) कुण्डा मेला
(b) सूर्यकुण्ड मेला
(c) बुढ़ई मेला
(d) हिजला मेला

हिजला मेला

41 . झारखण्ड का एक पारम्परिक नृत्य जो दशहरे के पांच दिन पूर्व आदिवासी पुरूषों द्वारा किया जाता है, जिसकी शुरूआत
हाय रे ………….. हाय रे ………….. लयबद्ध शब्दों में साथ गाकर किया जाता है, वह-

(a) दोहा नृत्य
(b) दोंगड़े
(c) डोडांग नृत्य
(d) दसाई नृत्य

दसाई नृत्य

42 .झारखण्ड की वह मंदिर जो असम की कामख्या मंदिर की शिल्पकला से शैलीगत समानता रखती है-
(a) वंशीधर मंदिर, नगर ऊंटारी
(b) भद्रकाली मंदिर, इटखोरी
(c) छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा
(d) देउड़ी मंदिर, तमाड़

छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा

43 . ‘कुड़ुख दांडी’ के रचयिता हैं-
(a) अहलाद तिर्की
(b) बिहारी लकड़ा
(c) देवले कुजूर
(d) वन देव

बिहारी लकड़ा

44 . झारखण्ड की ‘कोहबर’ चित्रकला के संदर्भ में असत्य कथन होगा-
(a) कोहबर चित्रकारी वैवाहिक संबंधों पर चित्रित किया जाता है।
(b) कोहबर चित्रकारी में नैसर्गिक रंगों का प्रयोग होता है।
(c) कोहबर चित्रकारी को भौगोलिक संकेतक (G.I. टैग) प्राप्त है
(d) कोहबर चित्रकारी घर के किसी कमरे में पश्चिमी दीवार पर किया जाता है

कोहबर चित्रकारी घर के किसी कमरे में पश्चिमी दीवार पर किया जाता है

45 . एस.पी.जी. ब्लाइंड स्कूल कहां पर अवस्थित है?
(a) जामताड़ा
(b) रांची
(c) लातेहार
(d) सरायकेला-खरसावां

रांची

46 . झारखण्ड राज्य में साक्षरता दर है-
(a) 55.40%
(b) 64.10%
(c) 66.40%
(d) 76.10%

66.40%

47 . 1988 ई. में बेल्जियम में एफआईएपी और ब्रिटेन में एआईपी की एसोसिएशनशिप निम्न में से किसे मिली?
(a) सचिन दा
(b) उक्का सिंह
(c) मुकुंद नायक
(d) केदारनाथ साहू

सचिन दा

48 . निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम संथाली साहित्यिक नाटक हैं? –
(a) आकिल आरसी
(b) विदू चांदन
(c) आले आतो
(d) खेरवार वीर

विदू चांदन

49 . अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम है?
(a) पलामू
(b) कोडरमा
(c) सिमडेगा
(d) खूंटी

कोडरमा

50 . बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) स्थित है-
(a) रांची में
(b) जमशेदपुर में
(c) धनबाद में
(d) बोकारो

रांची में

Also Read : GK Question Answer in hindi | झारखण्ड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Also Read : Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi

1 thought on “GK Question Answer | GK in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!