JHARKHAND GK IN HINDI |
GK Answer and Questions
1. झारखण्ड की सर्वाधिक जनजातियों के प्रमुख देवता है-
(a) सूर्य देव
(b) पहाड़ देव
(c) धरती माता
(d) वन देव
2 . झारखण्ड के किस जैविक उद्यान में पर्यटकों के सैर के लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गयी है?
(a) जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान (बोकारो)
(b) मगर प्रजनन केन्द्र रूक्का (रांची)
(c) बिरसा जैविक उद्यान (ओरमांझी)
(d) बिरसा मृग बिहार, कालामाटी (खूंटी)
3 . जादोपाटिया चित्रकारी के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) जादोपाटिया चित्रकारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी ले जाने की प्रवृति का ह्यस हो रहा है
(b) इस चित्रकारी को संरक्षण दिये जाने की आवश्यकता है
(c) चित्र बनाने में मुख्यत: लाल, हरा, पीला, भूरा एवं काले रंगों का प्रयोग किया जाता है
(d) इनमें सभी कथन सत्य है
4 . झारखण्ड की सबसे ऊंची चोटी ‘सम्मेद’ शिखर की ऊंचाई है
(a) 4478 फीट
(b) 4044 फीट
(c) 3569 फीट
(d) 4599 फीट
5 . छऊ नृत्य का प्रदर्शन सर्वप्रथम विदेश में कब हुआ था?
(a) 1922
(b) 1928
(c) 1938
(d) 1892
6 . पारसनाथ पहाड़ी किस धर्म के अनुयायियों का तीर्थ स्थल है
(a) हिन्दू धर्म
(b) इस्लाम धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म
7 . झारखण्ड का रजरप्पा परियोजना किस वित्तीय संस्था की सहायता से चलाया जा रहा है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) आईएमएफ
(c) यूनाइटेड नेशन
(d) एशियन डेवलेपमेंट बैंक
8 . छोटानागपुर पठार के सबसे ऊंचे स्थान को कहा जाता है-
(a) पाट
(b) बारी
(c) टांड़
(d) दोन
9 . झारखण्ड का यह क्षेत्र अत्यंत कठोर ग्रेनाइट से निर्मित है-
(a) रांची का पठार
(b) हजारीबाग का उपरी पठार
(c) पाट का क्षेत्र
(d) हजारीबाग का निचला पठार
10 .’मैं बोरिशिल्ला’ किसकी रचना है?
(a) अनुज लुगुन
(b) दयामनी बारला
(c) नोलोत्पल मृणाल
(d) महुआ माजी
11 . दामोदर नदी से धनबाद में निम्न में से कौन-सी नदी मिलती है?
(a) दक्षिणी कोयल नदी
(b) कतरी नदी
(c) जमुनिया नदी
(d) कोनार नदी
12 . कार्तिक उरांव के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) उन्होंने रायडीह प्रखण्ड के मांझाटोली के समीप एक शक्ति निकेतन विश्वविद्यालय की स्थापना की
(b) वे 1967 में लोहरदगा सीट से लोक सभा के लिए चुने गए
(c) 1968 ई. में उन्होंने ‘अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद’ की स्थापना की
(d) सभी कथन सत्य है
14 . निम्न खानों में से किससे लौह अयस्क(Iron Ore) प्राप्त किया जाता है?
(a) चिरिया
(b) जामदा
(c) नोवामुण्डी
(d) इनमें सभी
15 . ‘टंडा’ क्या है?
(a) त्योहार
(b) गीत
(c) विभिन्न परिवारों का समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
16 . ‘हरी पहाड़ी झील’ झारखण्ड के किस अभ्यारण्य के बीचों-बीच अवस्थित है?
(a) लावालौंग अभ्यारण्य
(b) तोपचांची अभ्यारण्य
(c) पालकोट अभ्यारण्य
(d) पारसनाथ अभ्यारण्य
17 . झारखण्ड का कौन-सा जैविक उद्यान IUCN प्रोग्राम के तहत 1987 में स्थापित किया गया?
(a) जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान (बोकारो)
(b) बिरसा जैविक उद्यान (ओरमांझी)
(c) बिरसा मृग बिहार, कालामाटी (खूंटी)
(d) मगर प्रजनन केन्द्र रूक्का (रांची)
18 . झारखण्ड राज्य की किस चित्रकला को जीआई टैग दिया जाएगा?
(a) संताली
(b) सोहराई
(c) कोहबर
(d) जादोपाटिया
19 . निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
नदी उद्गम
(a) उत्तरी कोयल रांची पठार
(b) सकरी छोटानागपुर
(c) मयूराक्षी पारसनाथ पहाड़ी
(d) ब्राह्मणी दुधवा पहाड़ी
20 . चांद-भैरव तथा फूलों एवं झानो का संबंध झारखण्ड के किस जनजातीय विद्रोह से माना जाता है?
(a) तमाड़ विद्रोह
(b) सफाहोड़ विद्रोह
(c) खरवार विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह
21 . “दोड” एक विवाह संबंधी गीत है जो किस जनजाति से संबंधित है?
(a) संथाल
(b) उरांव
(c) मुडा
(d) गोडा
22 . कुडुख भाषा की लिपि निम्न में से कौन है।
(a) ओल चिकी
(b) बारंग चिति
(c) तोलोग सीकी
(d) कोई हीं
23 . झारखण्ड के प्रथम व्यक्ति जिन्हें ‘परमवीर चक्र’ से अलंकृत किया गया-
(a) जुगनू एक्का
(b) बोनिफेस लकड़ा
(c) अल्बर्ट एक्का
(d) इग्नेस बेक
24 . मुण्डा की सामाजिक व्यवस्था में विधवा या परित्यकता से विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) बापला
(b) सगाई
(c) अरंडी
(d) इनमें से कोई नहीं
25 . झारखण्ड सरकार द्वारा पार्कों एवं बगीचों प्रबंधन एवं विकास हेतु झारपार्क का गठन किया है। इसका संचालन निम्न में किसके द्वारा किया जाता है?
(a) CCKN
(b) JSPCB
(c) CAMPA
(d) JPMDA
26 . बिरसा मुण्डा को स्वयं को घोषित किया-
(a) सिंगबोंगा
(b) सिंगबोंगा का दूत
(c) जमींदार
(d) जंगल का देवता
27 . पृथक(अलग) झारखण्ड राज्य की मांग करने वाले प्रथम नेता कौन थे?
(a) शिबू सोरेन
(b) सूरज मंडल
(c) जयपाल सिंह
(d) बिरसा मुंडा
28 . निम्न भाषाओं में कौन एक द्रविड़ भाषा समूह से संबंधित है?
(a) हो
(b) मुडारी
(c) खरवार
(d) खोरठा
29 . तिलका मांझी ने आंदोलन के दौरान साथियों को संदेश भेजने के लिए किस प्रतीक का प्रयोग किया?
(a) साल के पत्ते
(b) कमल का फूल
(c) तीर-कमान
(d) इनमें से कोई नहीं
30 . झारखण्ड में आर्द्र पतझड़ वन का विस्तार निम्न में से किन क्षेत्रों में है?
(a) दक्षिणी रांची
(b) सिंहभूम
(c) दक्षिणी लातेहार
(d) इनमें सभी
31 . हजारीबाग क्षेत्र में सतगांवा को अपनी राजधानी बनायी-
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बलबन
32 . बानाघाट (सिंहभूम) में किस काल के अवशेष पाए गए हैं।
(a) मध्य पाषाण
(b) ताम्र काल
(c) नव पाषाण
(d) पुरा पाषाण
33 . देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) दुर्जनशाल
(b) पूरनमल
(c) एनी शाह
(d) शशांक
34 . प्रथम विश्वयुद्ध के समय झारखण्ड में घटित होने वाला आंदोलन था-
(a) सफाहोड़ आंदोलन
(b) ताना भगत आंदोलन
(c) सरदारी आंदोलन
(d) खरवार आदोलन
35 . झारखण्ड में तांबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है –
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) पूर्वी सिंहभूम
(d) गोड्डा
36 . हजारीबाग में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) सरला देवी
(b) प्रतिभा देवी
(c) सरस्वती देवी
(d) सर्वेश्वरी देवी
37 . खंडोलो बांध किस जिले में स्थित है।
(a) हजारीबाग
(b) दुमका
(c) गुमला
(d) गिरिडीह
38 . झारखण्ड में डायन प्रथा प्रतिषेध विधेयक कब पारित हुआ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
39 . नवमी डोला मेले का आयोजन किस शहर में किया जाता है ?
(a) राँची
(b) धनबाद
(c) हजारीबाग
(d) दूमका
40 . संविधान के किस अनुच्छेद(Article) के तहत झारखण्ड राज्य में विधानसभा की संरचना का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद-144
(b) अनुच्छेद-158
(c) अनुच्छेद-169
(d) अनुच्छेद-170
41 . बिरसा मुंडा के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) इनका जन्म 15 नवम्बर 1875 को वर्तमान खूंटी जिला अंतर्गत उलिहातु गांव में हुआ था।
(b) इन्होंने 1895-1900 ई. के दौरान उलगुलान विद्रोह का नेतृत्व किया।
(c) 1895 में इन्होंने अपने को सिंगबोंगा का दूत घोषित कर एक नये पंथ बिरसाइत की स्थापना की।
(d) 9 जून, 1900 ई. को रांची जेल में इन्हें फांसी दे दी गई।
42 . झारखण्ड का सर्वाधिक वन प्रतिशत वाला जिला है-
(a) जामताड़ा
(b) देवघर
(c) धनबाद
(d) बोकारो
43 . झारखण्ड में लुप्त हो रही कोरवा जनजाति पर कोरवा भाषा का शब्द कोश किसने तैयार किया है?
(a) दिवेश कुनकुन
(b) हिरामन कोरवा
(c) हरीश कोरवा
(d) मिथलेश राम
44 . निम्न में से किस जनजाति को ” जंगल में रहने वाला ” के रूप में जाना जाता है?
(a) कोल
(b) महली
(c) बिरहोर
(d) बिंझिया
45 . RIADA की स्थापना कब की गई ?
(a) 1978
(b) 1982
(c) 1990
(d) 1992
46 . चिरिया खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैगनीज
(b) कोयला
(c) लौह
(d) थोरियम
47 . अरुण मिश्रा का सम्बन्ध किस खेल प्रतियोगिता से है?
(a) तीरंदाजी
(b) पर्वत रोहरण
(c) कुश्ती
(d) मुक्केबाजी
48 . झारखण्ड राज्य में स्थित किस किले को राज्य सरकार द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के रूप में परिणत कर दिया गया है?
(a) तेलियागढ़ का किला
(b) पालकोट का किला
(c) पद्मा किला
(d) नवरत्नगढ़ का किला
49 . संथाली रचना ‘सिसिरजाली’ कहानी संग्रह के किस रचनाकार को 2019 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) महुआ मांझी
(b) विक्टर दास
(c) कालीचरण हेम्ब्रम
(d) रामदास टुडु
50 . उरांव किस प्रजातिय समूह से संबंधित है।
(a) नीग्रो
(b) द्रविड़
(c) प्रोटो ऑस्ट्रेलायड
(d) मंगोलायड
Also Read : GK Question Answer | GK in Hindi
Also Read : Jharkhand GK in Hindi | झारखण्ड का सामान्य ज्ञान | GK in Hindi