Basic Electricity
Here is a helpful overview of the Basic Electricity concept.
1.What do you mean by matter?
Ans. वह पदार्थ जो कुछ स्थान (स्थान – space), भार (वज़न – weight) घेरता है और जिसे एक या अधिक इंद्रियों द्वारा महसूस किया जा सके, उसे पदार्थ (Matter) कहते हैं।
2. Write down the different stages of matter?
Ans. पदार्थ (Matter) के तीन अवस्थाएं होती हैं – ठोस (Solid), द्रव (Liquid) और गैस (Gaseous)।
3. What is an atom?
Ans. परमाणु (Atom) किसी तत्व (Element) का सबसे छोटा कण है जो रासायनिक क्रिया (Chemical Reaction) में भाग ले सकता है। यह स्वतंत्र अवस्था (Free State) में मौजूद नहीं होता।
4. The atom is consists of three particles. What are these?
Ans. परमाणु (Atom) तीन कणों से मिलकर बना होता है – इलेक्ट्रॉन (Electron), प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron)।
5. What is isotopes?
Ans. किसी तत्व (Element) के ऐसे परमाणु (Atoms) जिनका द्रव्यमान (Mass) अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक (Isotopes) कहते हैं।
6. Define electron?
Ans. इलेक्ट्रॉन (Electron) परमाणु का सबसे छोटा कण है जिसमें ऋणात्मक आवेश (Negative Charge) होता है। एक कुलॉम्ब (Coulomb) में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 6.25 × 10¹⁸ होती है। इलेक्ट्रॉन की त्रिज्या (Radius) 10⁻¹³ सेमी होती है।
7. What are the masses of electron and proton?
Ans. इलेक्ट्रॉन (Electron) का द्रव्यमान (Mass) 9.107 × 10⁻³¹ किलोग्राम होता है।
प्रोटॉन (Proton) का द्रव्यमान (Mass) 1.6729 × 10⁻²⁷ किलोग्राम होता है।
8. Define atomic number?
Ans. किसी परमाणु (Atom) में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों (Electrons) या प्रोटॉनों (Protons) की संख्या को परमाणु क्रमांक (Atomic Number) कहा जाता है।
9. Define atomic weight?
Ans. किसी परमाणु (Atom) का परमाणु भार (Atomic Weight) उसमें उपस्थित प्रोटॉनों (Protons) और न्यूट्रॉनों (Neutrons) की कुल संख्या के बराबर होता है।
10. What is current?
Ans. जब इलेक्ट्रॉनों (Electron) का प्रवाह किसी विशेष दिशा में होता है तो उसे विद्युत धारा (Current) कहते हैं। इसका प्रतीक चिन्ह (Symbol) ‘I’ होता है।
11. What do you mean by international ampere?
Ans. वह विद्युत धारा (Current) जो चांदी नाइट्रेट (Silver Nitrate) के विलयन में (Cathode) पर प्रति सेकंड 0.00118 ग्राम चांदी (Silver) जमा करती है, उसे अंतरराष्ट्रीय ऐंपियर (International Ampere) कहा जाता है।
12. Define the unit of current?
Ans. विद्युत धारा (Current) की इकाई ऐंपियर (Ampere) होती है। यदि इलेक्ट्रॉनों (Electrons) का प्रवाह दर 6.28 × 10¹⁸ प्रति सेकंड है, तो धारा एक ऐंपियर (Ampere) मानी जाती है।
13. What is conductor?
Ans. वह पदार्थ जिससे विद्युत धारा (Current) आसानी से गुजर सकती है, चालक (Conductor) कहलाता है। जैसे – एल्युमिनियम (Aluminium), सोना (Gold), चांदी (Silver) आदि। इसकी चालकता (Conductivity) 10⁻⁸ से 10⁻⁴ ओम प्रति मीटर (Ω/m) होती है।
14. What is Insulator?
Ans. वह पदार्थ जिससे विद्युत धारा (Current) नहीं गुजर सकती, रोधी (Insulator) कहलाता है। इसकी चालकता (Conductivity) 10⁻¹² से 10¹⁸ ओम प्रति मीटर (Ω/m) होती है। जैसे – लकड़ी (Wood), पीवीसी टेप (PVC Tape) आदि।
15. What is semiconductor?
Ans. अर्धचालक (Semiconductor) वे पदार्थ होते हैं जिनमें अच्छे चालक (Conductor) या अच्छे रोधी (Insulator) दोनों के गुण नहीं होते। इनकी चालकता (Conductivity) 10 से 10⁻³ ओम प्रति मीटर (Ω/m) तक होती है। उदाहरण – जर्मेनियम (Germanium), सिलिकॉन (Silicon) आदि।
16. What is the unit of resistance?
Ans. प्रतिरोध (Resistance) की इकाई ओम (Ohm – Ω) होती है।
17. What is conductance?
Ans. प्रतिरोध (Resistance) का व्युत्क्रम प्रवाहकीयता (Conductance) कहलाता है। इसकी इकाई मो (Mho – ℧) होती है।
18. What is the unit of charge?
Ans. आवेश (Charge) की इकाई कुलॉम्ब (Coulomb) होती है।
19. Define one coulomb.
Ans. जब एक ऐंपियर (Ampere) की विद्युत धारा (Current) एक सेकंड तक बहती है, तो उस समय प्रवाहित विद्युत की मात्रा एक कुलॉम्ब (Coulomb) कहलाती है। इसे ‘Q’ से दर्शाया जाता है और इसे ऐंपियर-सेकंड (Ampere Second) भी कहा जाता है।
20. Define e.m.f or electromotive force.
Ans. वह बल जो विद्युत परिपथ (Electric Circuit) में धारा (Current) प्रवाहित करने का कारण बनता है, विद्युत प्रेरक बल (Electromotive Force – EMF) कहलाता है। इसकी इकाई वोल्ट (Volt) है और इसका प्रतीक (Symbol) ‘E’ होता है। यह बैटरी (Battery) या जनरेटर (Generator) द्वारा उत्पन्न किया जाता है।
21. Define potential difference.
Ans. किसी परिपथ (Circuit) में दो बिंदुओं के बीच में जो विद्युत दाब (Pressure) होता है, उसे विभवान्तर (Potential Difference) कहते हैं। यह ई.एम.एफ. (EMF) से कम होता है। इसका प्रतीक (Symbol) ‘V’ होता है और इकाई वोल्ट (Volt) होती है।
22. What is resistance?
Ans. किसी विद्युत परिपथ (Electric Circuit) में धारा (Current) के प्रवाह में जो रुकावट उत्पन्न होती है, उसे प्रतिरोध (Resistance) कहते हैं। इसका प्रतीक (Symbol) ‘R’ होता है।
23. What is the necessity of the soldering?
Ans. किसी जोड़ (Joint) को विद्युत रूप से और यांत्रिक रूप से मजबूत बनाने तथा विद्युत धारा (Current) के प्रवाह में रुकावट को कम करने के लिए तारों के जोड़ को सोल्डर (Solder) करना आवश्यक होता है।
24. What is brazing?
Ans. जब उच्च तापमान (High Temperature) पर पीतल (Brass) को सोल्डर (Solder) के रूप में उपयोग कर सोल्डरिंग की जाती है, तो उसे ब्रेज़िंग (Brazing) कहा जाता है।
25. What is welding?
Ans. वेल्डिंग (Welding) एक प्रक्रिया है जिसमें दो धातु टुकड़ों (Metal Pieces) को एक तीसरी धातु (Third Metal) की सहायता से जोड़ा जाता है जिसे इलेक्ट्रोड (Electrode) कहते हैं। यह प्रक्रिया उच्च तापमान (High Temperature) पर की जाती है।
26. What do you mean by resistor?
Ans. चालक (Conductor) की वह विशेषता जिससे वह धारा (Current) के प्रवाह का विरोध करता है, का उपयोग प्रतिरोधक (Resistor) बनाने में किया जाता है।
27. What do you mean by grading of wires / cables?
Ans. ग्रेडिंग (Grading) का अर्थ है केबल/तार (Cable/Wire) का कार्य वोल्टेज (Working Voltage)। जिस वोल्टेज (Voltage) पर कोई केबल काम करती है, वह उसकी रबर इन्सुलेशन (Rubber Insulation) की मोटाई द्वारा तय होती है।
28. What is the use of flux?
Ans. फ्लक्स (Flux) सोल्डर (Solder) को धातु (Metal) पर तेजी से फैलने में सहायता करता है और सतह के ऑक्सीकरण (Oxidation) को भी रोकता है।
29. In which factors the resistance of a conductor depends?
Ans. चालक (Conductor) का प्रतिरोध (Resistance) निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है:
(a) चालक की लंबाई (Length of the Conductor) पर सीधे तौर पर।
(b) चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल (Cross-sectional Area) पर विपरीत रूप से।
(c) चालक किस पदार्थ (Material) से बना है उस पर।
(d) तापमान (Temperature) पर।
30. What do you mean by electron drift?
Ans. जब विभवान्तर (Potential Difference) के कारण इलेक्ट्रॉनों (Electrons) का लगातार प्रवाह होता है तो उसे इलेक्ट्रॉन बहाव (Electron Drift) कहा जाता है।
31. What are the ways by which free electrons can be made to drift in a circuit?
Ans. मुक्त इलेक्ट्रॉनों (Free Electrons) को परिपथ (Circuit) में बहाव के लिए निम्नलिखित तरीकों से प्रेरित किया जा सकता है:
घर्षण (Friction) द्वारा ,ऊष्मा (Heating) द्वारा, चुंबकत्व (Magnetism) द्वारा, रासायनिक प्रभाव (Chemical Effect) द्वारा
32. Define international ohm.
Ans. अंतरराष्ट्रीय ओम (International Ohm) वह प्रतिरोध (Resistance) है जो 0°C तापमान पर पारे (Mercury) के एक कॉलम द्वारा प्रदान किया जाता है। इस कॉलम का द्रव्यमान 14.4521 ग्राम, क्षेत्रफल 1 mm² और लंबाई 106.3 cm होती है।
33. Define international volt.
Ans. वह विभवान्तर (Potential Difference) जिसे एक चालक (Conductor) पर लागू करने पर, जिसका प्रतिरोध (Resistance) एक अंतरराष्ट्रीय ओम (International Ohm) हो, एक अंतरराष्ट्रीय ऐंपियर (International Ampere) की धारा (Current) प्रवाहित करता है, अंतरराष्ट्रीय वोल्ट (International Volt) कहलाता है। इसका मान 1.00049 वोल्ट होता है।