Jharkhand ka Gk Question – झारखण्ड का सामान्य ज्ञान
1 . निम्न में से कौन-सी एक लाह की किस्म नहीं है?
(a) चैती लाह
(b) अगहनी लाह
(c) वैशाखी लाह
(d) कतकी लाह
2 . झारखण्ड इको टूरिज्म नीति अधिसूचित किया गया है-
(a) वर्ष 2011 में
(b) वर्ष 2015 में
(c) वर्ष 2017 में
(d) वर्ष 2018 में
3 . JREDA का गठन किस वर्ष किया गया?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
4 . झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया है।
(a) 2010
(C) 2008
(b) 2006
(b) 2009
5 . खड़िया जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित विवाह कौन है ?
(a) ओलोय दाय
(b) आदि विवाह
(c) किरिंग बापला
(d) ओपरतिपि
6 . ‘जोहार’ योजना का शुभारंभ हुआ-
(a) 2018
(b) 2017
(c) 2019
(d) 2020
7 . ‘एन इंट्रोडक्सन टू उरांव लैंग्वेज’ किसकी पुस्तक है?
(a) ओ. फलैक्स
(b) सर जार्ज कैम्पबेल
(c) फर्डिनेट हॉन
(d) एफ. वैच
8 . हैदराबाद इंडस्ट्रीज कहां स्थित है।
(a) दुमका
(b) देवघर
(c) साहेबगंज
(d) रांची
9 . झारखण्ड राज्य की कृषि मूलतः किस जलवायु पर आधारित है?
(a) मानसूनी जलवायु
(b) उष्ण कटिबंधीय जलवायु
(c) पर्णपाती जलवायु
(d) इनमें से कोई नहीं
10 . झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है।
(a) राज्यपाल
(b) गृहमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) कोई भी कैबिनेट स्तरीय मंत्री
11 . निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. विरसा मुण्डा को धरती आबा के नाम से जाना जाता है।
2. 1916 में जतरा भगत को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया गया और 1917 में जेल से रिहा होने के पश्चात दो माह के भीतर उनकी मृत्यु हो गई।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल-1
(b) केवल-2
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
12 . झारखण्ड में किस इलाके में शुष्क पतझड़ के वन नहीं पाये जाते हैं?
(a) गढ़वा, पलामू, चतरा
(b) हजारीबाग, कोडरमा
(c) राजमहल के पश्चिमी क्षेत्र
(d) सिंहभूम तथा पाट क्षेत्र
13 . निम्न में कौन सी पुस्तक रामदयाल मुण्डा की कृति है।
(a) मुंडारी ग्रामर
(b) हिसीर
(c) आदि धर्म
(d) सभी
14 . झारखण्ड राज्य में स्थापित प्रथम डिग्री कॉलेज है-
(a) रांची कॉलेज, रांची
(b) सेंट जेनिफर, रांची
(c) देवघर कॉलेज, देवघर
(d) संत कालंबा, हजारीबाग
15 . निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) कीनन स्टेडियम – जमशेदपुर
(b) जेएससीए स्टेडियम – रांची
(c) अल्बर्ट एक्का स्टेडियम – गुमला
(d) मेकॉन स्टेडियम – बोकारा
16 . देश का पहला ग्रीन स्टेडियम बनाया गया है-
(a) जेएससीए स्टेडियम, रांची
(b) जेआरडी यय स्टेडियम, जमशेदपुर
(c) ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
(d) कौन स्टेडियम, जमशेदपुर
17 . पाट क्षेत्रो की औसत ऊँचाई कितनी है।
(a) 2000 फीट (600 मीटर)
(b) 3000 फीट (900 मीटर )
(c) 4000 फीट (1200 मीटर )
(d) 5000 फीट (1500 मीटर )
18 . झारखण्ड में पंचायती राज संस्था को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम बनाया गया था? :
(a) झारखण्ड जिला परिषद सुधार कानून, 2000.
(b) झारखण्ड स्थानीय स्वयं सरकार अधिनियम, 2000
(c) झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम, 2001
(d) झारखण्ड जिला पंचायत अधिनियम, 2003
19 . राहत एवं पुनर्वास के लिए अस्थायी शिविरों की स्थापना हेतु उपयुक्त स्थलों की पहचान करना किसकी जिम्मेदारी है?
(a) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(c) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(d) राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल
20 . झारखण्ड में उच्च शिक्षा में डुबलिन यूनिवर्सिटी मिशन ने किस वर्ष हजारीबाग में संत कोलम्बो महाविद्यालय की स्थापना की थी?
(a) 1775 ई.
(b) 1912 ई.
(c) 1899 ई.
(d) 1904 ई.
21 . बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) स्थित है-
(a) धनबाद में
(b) जमशेदपुर में
(c) बोकारो
(d) रांची में
22 . राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने वाले खिलाड़ियों को कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(b) बिरसा मुण्डा पुरस्कार
(c) पद्यश्री पुरस्कार
(d) अर्जुन पुरस्कार
23 . झारखण्ड में खेल प्रशिक्षकों को उनके अच्छे प्रशिक्षण के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) बिरसा मुण्डा पुरस्कार
(b) जयपाल सिंह पुरस्कार
(c) अर्जुन पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
24 . गौतम बुद्ध अभ्यारण की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1965 ई.
(b) 1971 ई.
(c) 1969 ई.
(d) 1975 ई.
25 . निम्नलिखित में से कौन- सा प्रथम संथाली साहित्यिक नाटक है?
(a) विंदू चांदन
(b) आकिल आरसी
(c) खेरवार वीर
(d) आले आते
26 . खुदिया वियर योजना का संबंध है –
(a) महुआ से पेय बनाने की छूट देना
(b) भूमि को सिंचित करना
(c) दरिंद्रो को अनाज देना
(d) मोटे अनाजों का वितरण
27 . झारखण्ड में उच्च शिक्षा में डूबलिन यूनिवर्सिटी मिशन ने किस वर्ष हजारीबाग में संत कोलम्बो महाविद्यालय की स्थापना की थी ?
(a) 1775 ई.
(b) 1899 ई.
(c) 1904 ई.
(d) 1912 ई.
28 . वर्ष 2018 का ‘ उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार ‘ झारखण्ड के किस विधायक को प्रदान किया गया?
(a) सीता सोरेन
(b) पी. सी. सिंह
(c) मेनका सरदार
(d) डॉ. नीरा यादव
29 . युवा हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 झारखण्ड के किस व्यक्ति को प्रदान किया गया है?
(a) कमल
(b) अनुज लुगुन
(c) श्याम बेसरा
(d) विनोद कुमार
30 . प्रमुख दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल ‘ चांडिल डेम ‘ किस जिला में अवस्थित है?
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) पूर्वी सिंहभूम
(c) सरायकेला- खरसावां
(d) रामगढ़
Also Read : झारखण्ड सामान्य ज्ञान
Also Read : Climate of jharkhand | झारखण्ड की जलवायु