झारखण्ड सामान्य ज्ञान

झारखण्ड सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर

1 . झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a)  छोटानागपुर का पठार
(b) हजारीबाग का पठार
(c) रांची का पठार
(d) नेतरहाट का पठार

नेतरहाट का पठार

2 . झारखण्ड की जनजातियों में सर्वाधिक विकास किस जनजाति का हुआ है?
(a)  खरवार
(b) संथाल
(c) उराँव
(d) मुण्डा

उराँव

3 . झारखण्ड विषयक समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a)  24 जुन 1985
(b) 23 अगस्त, 1989
(c) 26 अगस्त, 1990
(d) 26 जून, 1988

23 अगस्त, 1989

4 . अल्बर्ट एक्का स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) गिरिडीह
(b) गुमला
(c) बोकारो
(d) धनबाद

गुमला

 

5 . बिरहोर एवं कोरवा के युवागृह को क्या कहते हैं?
(a) गीतिओरा
(b) घोटूल
(c) धुमकुड़िया
(d)  टंडा

टंडा

6 . झारखण्ड देश में एकल हस्ताक्षर तकनीक लागू करने वाला कौन सा राज्य है?
(a) पहला
(b) पंचवा
(c) दूसरा
(d) चौथा

पहला

7 . 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन का शुभंकर क्या था?
(a) हाथी
(b) कोयल
(c) छउवा
(d) शेर

छउवा

8 . नीचे दिये गये विभिन्न विकल्पों में कौन-सा एक सत्य नहीं हैं?

आंदोलन                                           आदिवासी नेतृत्व / नेता

(a) सफाहोड़ आंदोलन                      लाल हेम्ब्रम
(b) खरवार आंदोलन                         भागीरथ मांझी
(c) उलगुलान विद्रोह                          बिरसा मुंडा
(d) हूल विद्रोह (संथाल विद्रोह)           तिलका मांझी

हूल विद्रोह (संथाल विद्रोह)           तिलका मांझी

9 . झारखण्ड के जनजातियों में प्रत्येक जनजातियों में कुछ प्रतीक निषेध होते हैं उसे किस रूप में जाना जाता है?
(a) युवागृह
(c) गोत्र
(b) टोटम
(d) किली

टोटम

10 . ‘हरयार मयम’ की रचनाकार हैं?
(a) श्रीकांत सोरेन
(b) जमादार किस्कू
(c) विमल टोप्पो
(d) नरायण उरांव

श्रीकांत सोरेन

Jharkhand GK in hindi

11 . मुख्यमंत्री जन-वन योजना किस वर्ष शुरू किया?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2018
(d) 2017

2016

12 . झारखण्ड के वनों में पाये जाने वाले किस वृक्ष से कई (Cotton ) प्राप्त की जाती है?
(a) साल
(b) सागवान
(c) सेमल
(d) महुआ

सेमल

13 . झारखण्ड जैव विविधता परिषद किस वर्ष गठित किया गया?
(a) 2007
(b) 2010
(c)  2006
(d) 2012

2007

14 . झारखण्ड की सबसे प्राचीनतम जनजाति निम्न में से कौन है?
(b) खड़िया
(d) उरांव
(a) असुर
(c) बिरहोर

असुर

15 . वधू मूल्य को संथाली समाज में किस नाम से जाना जाता
(a)  पोटे
(b) गोनांग
(c) पोन
(d) डाली

पोन

Jharkhand ka GK

16 . इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी कहाँ स्थित है।
(a) धनबाद
(b) गिरीडीह
(c) राँची
(d) जमशेदपूर

राँची

17 . इंडियन स्कूल ऑफ माइनस की स्थापना किसके द्वारा की
(a) लार्ड इरविन
(b) लार्ड विलियम
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड रिपन

लार्ड इरविन

18 . झारखण्ड के जिन दो जिलों में सर्वाधिक अभ्रक पाया जाता है, वे हैं-
(a) धनबाद-बोकारो
(b)  गिरिडीह-धनबाद
(c) गिरिडीह-कोडरमा
(d) कोडरमा-हजारीबाग

गिरिडीह-कोडरमा

19 . मोहन अहुजा इंडोर स्टेडियम कहाँ स्थित है।
(a) जमशेदपुर
(b) धनबाद
(c) राँची
(d) गुमला

जमशेदपुर

 

20 . ‘मुण्डारी फोक टेल’ नामक पुस्तक किसने लिखा?
(a) ए. के. झा
(b) पी. के. मित्र
(c) एस. सी. राय
(d) राम दयाल मुण्डा

पी. के. मित्र

21 . छोटानागपुर उन्नति समाज की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1915
(b) 1938
(c) 1935
(d) 1925

1915

22 . बांसलोई नदी का उद्गम झारखण्ड के किस जिले में है?
(a) हजारीबाग
(b) गोड्डा
(c) धनबाद
(d) राँची

गोड्डा

23 . झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी में शहीद होने वाले पहले वीर कौन था?
(a) बुद्ध भगत
(b) नीलाम्बर-पीताम्बर
(c)  तिलका मांझी
(d) सिद्धो कान्हू

तिलका मांझी

24 . वन बंधु योजना के लिए झारखण्ड के किस स्थान में शुरू किया गया है?
(a) लिटीपाड़ा
(b) पदमा
(c) रामगढ़
(d) इचाक

लिटीपाड़ा

Jharkhand  GK

25 . झारखण्ड में मानसून कब लौटता है?
(a) मध्य अक्टूबर में
(b) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(c) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
(d) नवंबर के अंतिम सप्ताह में

मध्य अक्टूबर में

26 . निम्नलिखित में से किस आदिम जनजाति का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है ?
(a) खड़िया
(b) विरहोर
(c) असुर
(d) मुण्डा

असुर

27 . संथाल जनजाति में विवाह के लिए कन्या को दिया जाने वाला वधू मूल्य क्या कहलाता है।
(a) पोन
(b) गोनोग टका
(c) कुरई
(d)  सभी

पोन

28 . उरांवों में ग्राम देवता को क्या कहा जाता है?
(a)  दसाउली
(b) मराग बुरू
(c) डीहवार
(d) ठाकुर देव

ठाकुर देव

29 . जादो-पाटिया चित्रकारी किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(a) उरांव
(b) कुरमाली
(c) संथाल
(d) हो

संथाल

30 . कुडुख दांडी के रचनाकार हैं-
(a)  दवले कुजूर
(b) कवि बिहारी लकड़ा
(c) अहलाद तिर्की
(d) इग्नेस बेग

कवि बिहारी लकड़ा

31 . राजेन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रांची
(b) धनबाद
(c) हजारीबाग
(d) जमशेदपुर

रांची

32 . ईशान किसन का सम्बद्ध किस खेल से है?
(b) क्रिकेट
(a) हॉकी
(c) फूटबॉल
(d) आर्चरी

क्रिकेट

33 . संथाल जनजातियों द्वारा सड़कों पर निम्न में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(a)  लांगडे नृत्य
(b) डाहर नृत्य
(c) बाहा नृत्य
(d) दसाई नृत्य

डाहर नृत्य

34 . झारखण्ड में सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है?
(a) लातेहार
(b) कोडरमा
(c)  हजारीबाग
(d) पलामू

कोडरमा

jharkhand ka gk

35 . निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नगड़ी प्रखंड के दक्षिण भाग से निकलती है?
(a)दक्षिणी कोयल
(c) उत्तरी कोयल
(b) दामोदर
(d) अमानत

दक्षिणी कोयल

36 . राज्य के नागरिक को निश्चित समय अवधि के भीतर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराना किस अधिनिमय का मुख्य उद्देश्य है?
(a)  प्रत्यार्पण एवं पुर्नवास नीति 2009
(b) सेवा का अधिकार अधिनियम 2011
(c) झारखण्ड स्टार्टअप नीति 2016
(d) इनमें से कोई नहीं

सेवा का अधिकार अधिनियम 2011

37 . निम्न में सौरिया पहाड़िया के युवागृह को क्या कहा जाता है?
(a)  गितिओड़ा
(b) गितिओ
(c) काडवाहा
(d) घोटूल

काडवाहा

38 . हो जनजाति में नये अन्न खाने के अवसर पर गाया जाने वाला गीत निम्न में से कौन-सा है?
(a) करमा
(b) हैरो
(c) नोमनामा
(d) दोड़

नोमनामा

39 . निम्न में से किसे द्वितीय पीढ़ी के कहानीकार कहे जाते हैं?
(a) राधाकृष्ण
(b) अनन्त सहाय
(c) बैद्यनाथ पोद्दार
(d) रामची सिंह

राधाकृष्ण

jharkhand gk question

40 . कोहबर चित्रकारी किस में प्रचलित है?
(a)  हो
(c) संथाल
(b) बिरहोर
(d) मुण्डा

बिरहोर

41 . भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, बरही (हजारीबाग ) की स्थापना की गई-
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017

2015

42 . राज्य में सर्वाधिक पाया जाने वाला शैल समूह है-
(a)  गोंडवाना शैल समूह
(b) धारवाड़ शैल समूह
(c) आर्कियन शैल समूह
(d) विंध्यन शैल समूह

आर्कियन शैल समूह

43 . जमुनिया एवं कतरी किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(a) शंख
(b) दक्षिणी कोयल
(c) स्वर्णरेखा
(d) दामोदर

दामोदर

44 . ‘मीठी क्रांति’ का संबंध है-
(a) चीनी उत्पादन से
(b) मधुमक्खी पालन से
(c) गन्ना उत्पादन से
(d) इनमें से कोई नहीं

मधुमक्खी पालन से

45 . नागवंशियों का शासन झारखण्ड में प्रारंभ हुआ-
(a) प्रथम शताब्दी में
(b) तृतीय शताब्दी में
(c) सातवीं शताब्दी में
(d) नौवीं शताब्दी में

प्रथम शताब्दी में

46 . झारखण्ड में 1857 का विद्रोह किस स्थान से प्रारंभ हुआ था?
(a) जमशेदपूर
(b) गोड्डा
(c) देवघर
(d) हजारीबाग

देवघर

47 . भारत बेस्ट फोलिया लिमिटेड कहां स्थित है?
(a) धनबाद
(C) राँची
(b) प. सिंहभूम
(d) हजारीबाग

राँची

48 . झारखण्ड रिवराइन फिश फार्मिंग योजना (RFF) की शुरूआत किस वर्ष की गई?
(a) 2014
(b) 2017
(c) 2019
(d) 2016

2017

49 . झारखण्ड में मैगनीज के उत्पादन में अग्रणी जिला कौन सा है?
(a) रांची
(b) बोकारी
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) सिमडेगा

पश्चिमी सिंहभूम

50 . निम्न में से किस खेल का सम्बद्ध एस्ट्रोटफ स्टेडियम से है-
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) फूटबॉल
(d) तीरदांजी

हॉकी

Also Read : GK Question Answer in hindi | झारखण्ड सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Also Read : GK Question Answer | GK in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!